इंदौर। शहर के पास विकसित किए जा रहे कनफेक्शनरी क्लस्टर के प्लाटों की ऑनलाइन बुकिंग (online booking) 16 मार्च से प्रारंभ होगी। औद्योगिक केन्द्र विकास निगम (Industrial center development corporation) द्वारा यहां 58 प्लाटों का विकास किया गया है जिनकी बुकिंग की जाएगी।
एकेवीएन अधिकारियों के अनुसार रंगवासा में डायमंड पार्क (Diamond Park) के पास गोली-बिस्किट का निर्माण करने वाले उद्यमियों (Entrepreneurs) के लिए 50 एकड़ जमीन पर कन्फेक्शनरी क्लस्टर तैयार किया जा रहा है। यहां स्थित 58 प्लाटों की बुकिंग पहले 4 मार्च से प्रारंभ की जानी थी लेकिन सर्वर की खराबी के चलते बुकिंग प्रारंभ नहीं की जा सकी।
अब इन कनफेक्शनरी क्लस्टर के प्लाटों की ऑनलाइन बुकिंग 16 मार्च से प्रारंभ की जानी है। एकेवीएन अधिकारियों के अनुसार इस बार वेबसाइट में प्लाट नंबर के अलावा प्लाट के नक्शे भी अपलोड किए गए हैं। प्लाटों के नक्शे पर क्लिक करके प्लाट की बुकिंग की जा सकेगी।