नई दिल्ली। प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी की अपील के बाद भारतीय रेल ने बड़ा फैसला किया है। भारतीय रेलवे ऐलान किया है कि दिनांक 22 मार्च को 10 घंटे तक कोई भी पैसेंजर ट्रेन नहीं चलाई जाएगी। करीब 1300 से ज्यादा एक्सप्रेस एवं मेल ट्रेनें रद्द कर दी गई है। रेल मंत्री पीयूष गोयल ने बताया कि उन्हें उम्मीद है कि इस दिन लोग सफर नहीं करेंगे, इसलिए ट्रेनें रद्द कर दी गई है।
22 मार्च को जनता कर्फ्यू के दिन भारतीय रेलवे ने बड़ा फैसला किया है। पीएम मोदी की जनता कर्फ्यू की अपील पर भारतीय रेलवे ने एलान किया है कि 21 मार्च को आधी रात 12:00 बजे से 22 मार्च की रात 10 बजे तक कोई पैसेंजर ट्रेन नहीं चलेगी। इसके साथ ही रेलवे ने एलान किया है कि 22 मार्च को 1,300 से ज्यादा मेल, एक्सप्रेस ट्रेनें रद्द रहेंगी।
इस बात को देखते हुए कि उस दिन सफर करने वाले लोगों की संख्या में बड़ी कमी होगी, रेलवे ने सभी जोन को कई रेगुलेशन जारी किए हैं। इस तरह कोरोना की वजह से कई पैसेंजर ट्रेनें, मेल और एक्सप्रेस ट्रेनें और सबअर्बन ट्रेनें नहीं चलेंगी।