भोपाल। कोरोना के तेजी से बढ़ते प्रभाव के मद्देनजर मैनिट प्रबंधन ने परिसर के हॉस्टल में रहने वाले 2 हजार से ज्यादा विद्यार्थियों को तत्काल परिसर खाली करने का फरमान सुना दिया है।
जिला प्रशासन के निर्देश और वायरस से विद्यार्थियों को बचाने के लिए मैनिट प्रबंधन ने सर्कुलर जारी कर विद्यार्थियों को अपने घर लौट जाने कहा है। प्रबंधन के फरमान के बाद विद्यार्थियों में हड़कंप की स्थिति बनी हुई है क्योंकि कोई भी विद्यार्थी कोरोना वायरस के प्रकोप के मद्देनजर रेलवे और बस की भीड़ भाड़ में शामिल होकर अपने घर नहीं जाना चाहता।
प्रबंधन के फरमान के बाद मेस चलाने वाले ठेकेदार ने खाना बनाना बंद करने की सूचना हॉस्टल में भिजवा दी है जिसे लेकर भी विद्यार्थियों में रोष की स्थिति बन रही है। प्रबंधन ने साफ किया है कि फिलहाल 31 मार्च तक किसी प्रकार की परीक्षा का आयोजन नहीं किया जा रहा है इसलिए परिसर में विद्यार्थयों को रखने का कोई काम नहीं है। मैनिट डायरेक्टर कार्यालय के मुताबिक परिसर में साफ सफाई के निर्देश जारी किए गए हैं।