Missing Mobile की Location सिंगल क्लिक पर यह देखें

Bhopal Samachar
यदि आपका मोबाइल कहीं गुम हो गया है। आपके पास कोई दूसरी मोबाइल डिवाइस नहीं है जिसकी मदद से आप रिंग करके गायब हुए मोबाइल का पता लगा सके लेकिन एक कंप्यूटर या लैपटॉप है जो इंटरनेट से कनेक्ट है, तब आपको चिंता करने की कोई बात नहीं। आपके मिसिंग मोबाइल फोन की तलाश गूगल करेगा। गूगल आपको बताएगा कि आपका गुमशुदा मोबाइल कहां छुपा हुआ है। 

How to find Mobile Location by Google 

अपने मोबाइल फोन की लोकेशन पता करने के लिए आपको ज्यादा कुछ नहीं करना है केवल किसी भी पीसी या लैपटॉप में उस अकाउंट से लॉगिन कीजिए जिससे आपने अपने मोबाइल फोन में गूगल अकाउंट लॉगिन कर रखा है। 
इसके बाद गूगल सर्च बार में जाइए और ‘Find my phone’ टाइप करके एंटर कर दीजिए। 
कंप्यूटर की स्क्रीन पर आपको गूगल मैप दिखाई देगा। गूगल मैप में आपको वह लोकेशन दिखाई नहीं जहां पर आप का मोबाइल रखा हुआ है।

Find my phone के अन्य फायदेमंद फीचर

आपके पास कोई भी मोबाइल फोन नहीं है फिर भी आप अपने फोन पर गूगल की मदद से रिंग कर सकते हैं। 
भले ही आपने अपना मोबाइल फोन साइलेंट मोड पर रखा हो परंतु जवाब गूगल के द्वारा अपने फोन पर रिंग करेगी तो 5 मिनट तक घंटी बजती रहेगी।
यदि आपका मोबाइल फोन चोरी हो गया है तो आप घर बैठे अपनी डिवाइस लॉक कर सकते हैं। 
यदि मोबाइल फोन आपके पास नहीं है और आप अपने गूगल अकाउंट से साइन आउट करना चाहते हैं तो घर बैठे कर सकते हैं। 
सबसे बड़ी बात यह कि डिवाइस पर यूज किया गया डाटा पूरी तरह से रिमूव किया जा सकता है किया जा सकता है। 
यदि इसी समय तत्काल आप अपने मोबाइल फोन का लोकेशन पता करना चाहते हैं तो यहां क्लिक करें find My Mobile Location

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!