भोपाल। भारतीय जनता पार्टी विधानसभा में फ्लोर टेस्ट के लिए सुप्रीम कोर्ट में लड़ाई लड़ रही है और इधर मुख्यमंत्री कमलनाथ मध्यावधि चुनाव की तैयारियों में जुटे हुए हैं। इसी के चलते भारतीय प्रशासनिक सेवा के 6 अधिकारियों की तबादला सूची जारी की गई। मध्यप्रदेश में पॉलीटिकल क्राइसिस शुरू होने के बाद से लेकर अब तक 20 से ज्यादा आईएएस अफसरों के तबादले किए जा चुके हैं।
मध्य प्रदेश आईएएस अफसरों की तबादला सूची
श्री संदीप कुमार माकिन: आयुक्त नगर निगम ग्वालियर से संचालक भोपाल गैस त्रासदी राहत एवं पुनर्वास भोपाल
श्री हर्ष दीक्षित: अपर कलेक्टर जबलपुर से कमिश्नर नगर निगम ग्वालियर
श्री प्रभांशु कमल: कृषि उत्पादन आयुक्त मध्यप्रदेश भोपाल से अध्यक्ष प्रोफेशनल एग्जामिनेशन बोर्ड मध्य प्रदेश
श्री एके सिंह: अपर मुख्य सचिव सामान्य प्रशासन, मानव अधिकार प्रकोष्ठ तथा विधिक एवं सतर्कता प्रकोष्ठ और समन्वय मुख्य सचिव कार्यालय से कमिश्नर कृषि उत्पादन सहित पूर्व के सभी पद एवं प्रभार
श्री आईसीपी केसरी: अध्यक्ष प्रोफेशनल एग्जामिनेशन बोर्ड मध्य प्रदेश से हटाकर अपर मुख्य सचिव मध्यप्रदेश शासन वाणिज्य कर के साथ पूर्व के सभी पद एवं प्रभार
श्री विनोद कुमार: संचालक अनुसूचित जाति वित्त एवं विकास निगम तथा अपर मुख्य सचिव अनुसूचित जाति कल्याण विभाग मध्यप्रदेश शासन (अतिरिक्त प्रभार) से उपाध्यक्ष नर्मदा घाटी विकास प्राधिकरण अपर मुख्य सचिव मध्यप्रदेश शासन नर्मदा घाटी विकास विभाग प्रबंध संचालक नर्मदा बेसिन प्रोजेक्ट कंपनी लिमिटेड नर्मदा घाटी विकास प्राधिकरण और अनुसूचित जाति कल्याण विभाग (अतिरिक्त प्रभार)
डॉक्टर मसूद अख्तर आयुक्त अनुसूचित कल्याण मध्यप्रदेश भोपाल को अपने वर्तमान कर्तव्यों के साथ साथ अस्थाई रूप से आगामी आदेश तक प्रबंध संचालक मध्य प्रदेश अनुसूचित जाति वित्त एवं विकास निगम भोपाल का प्रभार अतिरिक्त रूप से सौंपा गया है।