जयपुर। मध्य प्रदेश से जयपुर आए भाजपा विधायकों में से किसी एक की तबीयत बिगड़ गई है। उनके चेकअप के लिए एक एंबुलेंस एवं डॉ रिसॉर्ट के अंदर गए हैं। यदि हालात नियंत्रण में नहीं हुए तो उन्हें जयपुर शहर के किसी निजी अस्पताल में भर्ती किया जाएगा।
ब्यूना विस्ता रिजॉर्ट में कांग्रेस के एक विधायक की तबीयत बिगड़ने की खबर भी सामने आई है। रिसोर्ट के अंदर एंबुलेंस गई है जिसमें एक डॉक्टर भी है। बताया जा रहा है कि रिसोर्ट के अंदर एक विधायक का शुगर लेवल काफी डाउन हो गया था। उन्हें प्राइमरी टीम ट्रीटमेंट दिया गया है।
बुधवार शाम तक रिसॉर्ट में कांग्रेस के कुल 75 विधायक दिखाई दे रहे थे। इनके अलावा तीन निर्दलीय विधायक भी रिसोर्ट में दिखाई दिए। रात करीब 11:00 बजे एक चार्टर्ड विमान 5 विधायकों को लेकर जयपुर पहुंचा। कुल मिलाकर 3 विधायकों की अभी भी कमी है। ब्यूना विस्टा रिसॉर्ट और ट्री रिसॉर्ट में विधायकों को ठहराया गया है।