भोपाल। बेंगलुरु में ठहरे हुए विधायकों ने एलान कर दिया है कि वह सभी ज्योतिरादित्य सिंधिया के साथ भारतीय जनता पार्टी ज्वाइन करेंगे। मोबाइल फोन स्विच ऑफ होने के बाद से लेकर अब तक पहली बार बागी विधायकों ने किसी पत्रकार से बात की। पत्रकार श्री जैनेंद्र कुमार (Jainendra Kumar ABP NEWS) से चर्चा करते हुए सभी विधायकों ने खुलकर अपनी बात रखी।
पत्रकार श्री जैनेंद्र कुमार ने विधायकों से उस समय बाद कि जब वह बेंगलुरु से भोपाल के लिए रवाना हो रहे थे। विधायकों ने एक सुर में कहा कि वह अपनी मर्जी से यहां ठहरे हुए थे। उन पर किसी भी प्रकार का कोई दबाव या लालच नहीं है। उन्होंने यह भी कहा कि सभी ने इस्तीफे अपनी मर्जी से दिए हैं। अब वह कांग्रेस पार्टी में काम नहीं करना चाहते।
बार-बार कारण पूछने पर उन्होंने बताया कि जिस पार्टी में उनके नेता का सम्मान नहीं होता, उन्हें उस पार्टी में नहीं रहना। विधायकों के ने कहा कि वह सभी ज्योतिरादित्य सिंधिया के साथ भारतीय जनता पार्टी ज्वाइन करेंगे।
#ABPExclusive : कांग्रेस के बागी विधायकों ने ABP न्यूज़ से की खास बातचीत, जानिए सिंधिया के बीजेपी में शामिल होने को लेकर क्या कहा?@jainendrakumar की रिपोर्ट pic.twitter.com/mLKrhZiCvl— ABP News (@ABPNews) March 13, 2020