जयपुर में मध्यप्रदेश के कांग्रेस विधायकों की डांस पार्टी वायरल (वीडियो देखें) | MP NEWS

भोपाल। गुरुवार देर रात सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो गया। दावा किया जा रहा है कि यह वीडियो जयपुर का है। वीडियो में जो लोग डांस पार्टी का आनंद लेते हुए नजर आ रहे हैं वह सभी मध्य प्रदेश कांग्रेस पार्टी के विधायक हैं जिन्हें कमलनाथ सरकार ने इसलिए भेजा है ताकि वह भारतीय जनता पार्टी से प्रभावित होकर इस्तीफा ना दे दे। 

₹25000 प्रतिदिन के रूम में ठहराए गए हैं कांग्रेस विधायक 

गुरुवार को सोशल मीडिया पर एक और जानकारी वायरल हुई। बताया गया कि जयपुर में जिस रिसोर्ट में कांग्रेस विधायकों को ठहराया गया है उसमें एक कमरे का किराया ₹25000 प्रति दिन है। बताया जाता है कि इस रिपोर्ट में विदेशी पर्यटकों के लिए आनंद के सभी विकल्प उपलब्ध हैं। 

16 मार्च तक इसी रिसोर्ट में रहेंगे कांग्रेस विधायक 

कांग्रेस सूत्रों का कहना है कि मुख्यमंत्री कमलनाथ और दिग्विजय सिंह चाहते हैं कि उन्हें डैमेज कंट्रोल करने के लिए ज्यादा से ज्यादा समय मिले। इसी रणनीति के चलते विधानसभा अध्यक्ष 22 विधायकों के इस्तीफे अस्वीकार कर दिए एवं नोटिस जारी करके उन्हें अपने कार्यालय में उपस्थित होने के लिए कहा। यह सब कुछ 16 मार्च या इससे आगे तक चलता रहेगा। तब तक सभी विधायक जयपुर की इसी लग्जरी रिसॉर्ट में रहेंगे।

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!