MP political crisis | gopal Bhargav leader of opposition
भोपाल। मध्यप्रदेश विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष श्री गोपाल भार्गव ने दिग्विजय सिंह के 'सत्याग्रह' पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि सरकार पर जो संकट पैदा हुआ है वह इन्हीं के कारण हुआ है। अपने पद के लालच में इन्होंने पूरी सरकार को संकट में डाल दिया। अब कर्नाटक में जाकर नाटक कर रहे हैं।
दिग्विजय सिंह ने जानबूझकर सबकुछ तब किया जब सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई होने वाली थी
नेता प्रतिपक्ष गोपाल भार्गव ने कहा कि जो कुछ है वह सारा किया हुआ कर्म उनका (दिग्विजय सिंह) है, अब वहीं पर भूख हड़ताल पर बैठ गए, नौटंकी नाटक कर रहे हैं। वही टाइम मुकर्रर किया जिस टाइम हियरिंग शुरू हो रही थी, उसी टाइम दिग्विजय सिंह का ड्रामा शुरू हुआ।
दिग्विजय सिंह ड्रामेबाजी कर रहे हैं ताकि कार्यकर्ता इन से सवाल न करें
कुल मिलाकर वह किसी न किसी तरह से सारी प्रक्रिया को प्रभावित करना चाहते हैं। दिग्विजय सिंह कांग्रेस पार्टी के पतन के लिए जिम्मेदार हैं। उसकी लीपापोती करने की कोशिश कर रहे हैं। दिग्विजय सिंह ने अपने परिवार के मोह में पूरी सरकार को फंसा दिया। तो यह तो होना ही था। यह जो सारी समस्या है वह इनके परिवार के और पद के लालच के कारण है। दिग्विजय सिंह अब सारी ड्रामेबाजी इसलिए कर रहे हैं ताकि कोई इनसे पूछे नहीं। हाईकमान से सवाल न करें।
मध्य प्रदेश की राजनीति, आज की ताजा खबर | MP political crisis latest news
- मैं बोल्ड नहीं होने वाला, उनकी गूगली बेकार चली जाएगी: कमलनाथ
- 16 में से कुछ विधायक मेरे संपर्क में: सीएम कमलनाथ का दावा
- मध्यप्रदेश सुप्रीम कोर्ट का फैसला: स्पीकर की दलीलें नामंजूर, 24 घंटे का समय दिया
- सुप्रीम कोर्ट: मध्यप्रदेश में फ्लोर टेस्ट जरूरी है, सरकार ने 2 सप्ताह का समय मांगा था
- सिंधिया के समर्थन में इस्तीफा देने वाली मंत्री इमरती देवी के बंगले में आग लगी
- सिंधिया समर्थक विधायक गोयल के कार्यालय के बाहर कांग्रेसियों ने किया प्रदर्शन
- कल से मैंने भोजन नहीं किया, सुप्रीम कोर्ट के बाद ही फैसला करूंगा: दिग्विजय सिंह