jyotiraditya scindia news today
भोपाल। सिंधिया समर्थकों के लिए बड़ी खबर है। भाजपा की सदस्यता ग्रहण करने के बाद राज्यसभा प्रत्याशी घोषित किए गए ज्योतिरादित्य सिंधिया भोपाल आ रहे हैं। श्री सिंधिया 12 तारीख को भोपाल पहुंचेंगे। एवं 13 तारीख को पर्चा दाखिल करेंगे।
भाजपा प्रदेश कार्यालय में सिंधिया का स्वागत होगा
दिनांक 12 मार्च को भाजपा प्रदेश कार्यालय में ज्योतिरादित्य सिंधिया का स्वागत समारोह आयोजित किया गया है। माना जा रहा है कि भाजपा कार्यकर्ताओं के अलावा इस समारोह में बड़ी संख्या में सिंधिया समर्थक भी शामिल होंगे। आधिकारिक कार्यक्रम घोषित नहीं हुआ है लेकिन माना जा रहा है कि ज्योतिरादित्य सिंधिया एक रैली की शक्ल में भोपाल की सड़कों से गुजरते हुए भाजपा प्रदेश कार्यालय पहुंचेंगे। इस तरह वह अपना शक्ति प्रदर्शन भी करेंगे।
ज्योतिरादित्य सिंधिया राज्यसभा का नामांकन दाखिल करेंगे
भाजपा प्रदेश कार्यालय की ओर से मिली जानकारी के अनुसार ज्योतिरादित्य सिंधिया दिनांक 13 मार्च को राज्यसभा चुनाव के लिए नामांकन दाखिल करेंगे। भाजपा ने मध्य प्रदेश में 2 सीटों पर चुनाव लड़ने की घोषणा की थी परंतु फिलहाल केवल ज्योतिरादित्य सिंधिया का नाम बतौर प्रत्याशी घोषित किया गया है।