भोपाल। मध्यप्रदेश में CORONA VIRUS के संदिग्ध मरीजों का प्राइवेट अस्पतालों में फ्री इलाज किया जाएगा। भारत सरकार की आयुष्मान भारत 'निरामयम' योजना के तहत कोरोना वायरस के मरीजों के इलाज पर होने वाले खर्चा भारत सरकार द्वारा अदा किया जाएगा। मरीज के पास आयुष्मान कार्ड हो या ना हो, यदि वह कोरोनावायरस से प्रभावित है तो उसका इलाज फ्री किया जाएगा।
मध्यप्रदेश शासन की ओर से जारी की गई आधिकारिक सूचना के अनुसार आयुष्मान भारत 'निरामयम' योजना में संबद्ध प्रदेश के चिकित्सालयों में कोरोना वायरस ग्रसित सभी मरीजों (चाहे वह आयुष्मान का हितग्राही हो अथवा न हो) के उपचार के लिये लक्षण के अनुसार पैकेज निर्धारित किये गये है। वर्तमान में इस योजना में संबद्ध निजी चिकित्सालयों एवं निजी चिकित्सा महाविद्यालयों की कुल संख्या 147 है।
पैकेज निम्नानुसार है
रूटीन वार्ड ₹1800 प्रतिदिन
HDU ₹2600 प्रतिदिन
ICU ₹3600 प्रतिदिन
आईसीयू वेंटीलेटर के साथ ₹4500 प्रतिदिन