भोपाल। मध्य प्रदेश होमगार्ड के महानिदेशक अशोक दोहरे को हाई कोर्ट ने अवमानना का नोटिस जारी कर जवाब तलब किया है। जबलपुर स्टेट मध्य प्रदेश हाईकोर्ट की जस्टिस संजय द्विवेदी की एकल पीठ में जवाब पेश करने के लिए 2 सप्ताह का समय दिया है।
होमगार्ड कर्मचारी योगेश वनबारी सहित अन्य ने याचिकाएं दायर कर बताया कि 22 जनवरी 2020 को होमगार्ड के डायरेक्टर जनरल ने राज्य के सभी होमगार्ड कमांडेंट को एक आदेश जारी किया था। इसके जरिए होमगार्ड कर्मियों को 2 माह के लिए आवश्यक रूप से नो-वर्क नो-पे के आधार पर छुट्टी पर जाने के आदेश दिए थे।
आदेश के खिलाफ हाईकोर्ट में याचिकाएं दायर की गईं। हाईकोर्ट ने डीजी के उक्त आदेश पर रोक लगा दी थी, इसके बावजूद होमगार्ड डीजी ने सभी कमांडेंट को इस आदेश का पालन करने को कहा है। इसलिए अवमानना याचिका दायर की है। इसी याचिका पर सुनवाई के बाद नोटिस जारी किया गया।