मध्य प्रदेश: हाई स्कूल एवं हायर सेकेंडरी स्कूलों की परीक्षाएं स्थगित | MP NEWS

भोपाल। माध्यमिक शिक्षा मंडल मध्य प्रदेश, भोपाल ने कोरोना वायरस के संक्रमण को रोकने की मुहिम के तहत 20 मार्च से 31 मार्च 2020 तक आयोजित होने वाली हाई स्कूल एवं हायर सेकेंडरी स्कूल की सभी परीक्षाएं स्थगित कर दी हैं। 

याद दिला दें कि मध्यप्रदेश में करुणा वायरस को महामारी घोषित कर दिया गया है। समाचार लिखे जाने तक मध्यप्रदेश में कोरोना वायरस से पीड़ित एक भी मरीज पॉजिटिव नहीं पाया गया था लेकिन कुछ संदिग्ध मरीज मिले हैं जिन्हें आइसोलेशन में रखा गया है। राजधानी भोपाल में भी कलेक्टर तरुण पिथोड़े ने कोरोना वायरस के एक भी मरीज के होने से इनकार किया है। 

महाराष्ट्र की सीमाएं सील 

महाराष्ट्र में कोरोनावायरस के मरीजों को मिलने के बाद मध्य प्रदेश और महाराष्ट्र के बीच सभी तरह के यातायात संपर्क बंद कर देने के निर्देश दिए गए हैं। सड़क यातायात बंद कर दिया गया है। मध्यप्रदेश में सभी प्रकार की शैक्षणिक गतिविधियां बंद कर दी गई है। इसमें कोचिंग सेंटर भी शामिल है।

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!
$("#merobloggingtips-before-ad .widget").each(function () { var e = $(this); e.length && e.appendTo($("#before-ad")) }), $("#merobloggingtips-after-ad .widget").each(function () { var e = $(this); e.length && e.appendTo($("#after-ad")) });