डिंडौरी। मध्य प्रदेश के डिंडौरी जिले में जहां एक तरफ नोवेल कोविड-19: के खतरे के मद्देनजर लॉकडाउन घोषित किया गया है। वहीं दूसरी तरफ एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है। डिंडौरी जिले के गाड़ासरई थाना क्षेत्र के अंतर्गत ग्राम बरगांव में आज दोपहर तीन मासूम बच्चों की आग में जल कर मौत हो गई।
प्राप्त जानकारी के अनुसार है कि बरगांव में आग लगने से एक 5 वर्ष, 4 वर्ष की बच्ची सहित एक 2 वर्ष का बालक की जिंदा जल जल जाने से मौत हो गयी ये तीनों बच्चे जिनमें बरगांव निवासी संभु सिंह बट्टी और सूरज सिंह बट्टी के निजी के खेत मे बने घर (झोपड़ी) में खेल रहे थे जिसमे सोमवार की दोपहर अचानक आग लग गई। संभु सिंह और सूरज सिंह दोनों सगे भाई हैं।
बताया जाता है कि अचानक झोपड़ी में आग लगने से तीनों मासूम जिंदा जल गए। जिससे तीनों बच्चों की मौत हो गई। घटना की जानकारी पर पुलिस द्वारा पंचनामा प्रतिवेदन बना मामले को जांच में ले लिया गया है।आधिकारिक सूत्रों ने बताया कि जिलों में लॉकडाउन की अवधि 72 घंटे से लेकर तीन अप्रैल तक है तथा अधिकांश जिलों में 31 मार्च तक लॉकडाउन घोषित किया गया है।