भोपाल। मध्यप्रदेश में चल रही पॉलिटिकल इमरजेंसी के बीच जबकि ज्योतिरादित्य सिंधिया के सभी समर्थक लामबंद है एवं भोपाल से बाहर है, वन मंत्री उमंग सिंघार ना केवल कमल नाथ द्वारा बुलाई गई कैबिनेट मीटिंग में शामिल हुए बल्कि सभी के साथ इस्तीफा भी दिया। इस्तीफा देने के बाद उमंग सिंगार ने कहा कि कमलनाथ सरकार सुरक्षित है।
मुख्यमंत्री कमलनाथ द्वारा बुलाई गई कैबिनेट मीटिंग में दिग्विजय सिंह गुट एवं कमलनाथ कैंप के सभी मंत्री शामिल हुए जबकि ज्योतिरादित्य सिंधिया खेमे के मंत्री अनुपस्थित थे परंतु वन मंत्री उमंग सिंघार कैबिनेट मीटिंग में ना केवल उपस्थित थे बल्कि उन्होंने सभी के साथ इस्तीफा भी दिया।
कैबिनेट मीटिंग से बाहर निकलने के बाद सिंधिया समर्थक मंत्री उमंग सिंगार ने कहा कि ज्योतिरादित्य सिंधिया कांग्रेस में थे और कांग्रेस में ही रहेंगे। उन्होंने कहा कि यदि मंत्रिमंडल का पुनर्गठन होता है तो सरकार सुरक्षित है।