Madhya Pradesh political crisis | CM Kamal Nath statement
भोपाल। मध्य प्रदेश पॉलीटिकल क्राइसिस के बीच आज सीएम कमलनाथ ने मोर्चा संभाल लिया है। वह लगातार मीडिया के सामने आ रहे हैं और बयान दे रहे हैं। उन्होंने दावा किया है कि मैं बोल्ड नहीं होने वाला, उनकी गुगली बेकार चली जाएगी।
22 विधायक यदि सिंधिया के साथ हैं तो भाजपा ज्वाइन क्यों नहीं की: कमलनाथ
मुख्यमंत्री कमलनाथ ने दावा किया है कि बेंगलुरु में ठहरे हुए कांग्रेस के विधायकों में से कई उनके संपर्क में है। यदि वह स्वतंत्र होते और इस्तीफा उनका निजी फैसला होता तो वह मेरे संपर्क में नहीं होते। उन्होंने सवाल किया है कि मेरे दावे की पुष्टि इस बात से होती है कि यदि वह 22 विधायक ज्योतिरादित्य सिंधिया के साथ हैं तो उन्होंने उनके साथ भारतीय जनता पार्टी जॉइन क्यों नहीं की। जब सिंधिया भाजपा की सदस्यता ले रहे थे तब उन्हें साथ होना चाहिए था।
राज्यपाल को उन्हें अविश्वास प्रस्ताव के लिए कहना चाहिए था: कमलनाथ
सीएम कमलनाथ ने कहा कि कोई भी व्यक्ति सड़क पर खड़ा होकर या राज्यपाल के पास जा कर कह दी कि मेरी सरकार के पास बहुमत नहीं है तो उसे मारना नहीं चाहिए। राज्यपाल को उनसे कहना चाहिए था कि यदि उन्हें लगता है कि सरकार के पास बहुमत नहीं है तो अविश्वास प्रस्ताव ले आए। इस तरह फ्लोर टेस्ट के लिए बोलना उचित नहीं था।