भोपाल। मध्य प्रदेश की कांग्रेस सरकार के मुख्यमंत्री श्री कमलनाथ ने सुप्रीम कोर्ट के फैसले के बाद तत्काल विधायक दल की बैठक बुलाई है। इस बैठक में आगे की रणनीति तय की जाएगी। बैठक में सरकार को समर्थन दे रहे विधायकों को भी आमंत्रित किया गया है।
सुप्रीम कोर्ट के फैसले के बाद विधानसभा अध्यक्ष श्री एनपी प्रजापति के वकील अभिषेक मनु सिंघवी ने कहा कि हम सफल नहीं हुए हैं। कल फ्लोर टेस्ट करवाया जाएगा।
शिवराज सिंह चौहान ने कहा सत्यमेव जयते।
नेता प्रतिपक्ष गोपाल भार्गव ने कहा हम फैसले का स्वागत करते हैं।
भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष विष्णु शर्मा ने लिखा सत्यमेव जयते।
मंत्री जीतू पटवारी ने अपनी प्रतिक्रिया में कहा कि कानून की अपनी बाध्यता होती है। सु्प्रीम कोर्ट की प्रतिक्रिया पर उन्होंने कोई प्रतिक्रिया नहीं दी।
ज्योतिरादित्य सिंधिया की बुआ एवं विधायक यशोधरा राजे ने लिखा: असत्य पर सत्य की जीत।
भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव श्री कैलाश विजयवर्गीय ने कहा: सत्य की जीत, लोकतंत्र की जीत, मध्यप्रदेश के काले दिन समाप्त।
मध्यप्रदेश कांग्रेस नेता पी.सी. शर्मा: सरकार सुप्रीम कोर्ट के आदेशों का पालन करेगी। उन 16 लोगों (विधायकों) को भी लाया जाना चाहिए। शाम को कांग्रेस विधायक दल की बैठक है सभी विधायकों से साथ बात करके कमलनाथ जी अपनी स्ट्रेटजी तैयार करेंगे।
मध्य प्रदेश की राजनीति, आज की ताजा खबर | MP political crisis latest news
- मैं बोल्ड नहीं होने वाला, उनकी गूगली बेकार चली जाएगी: कमलनाथ
- 16 में से कुछ विधायक मेरे संपर्क में: सीएम कमलनाथ का दावा
- मध्यप्रदेश सुप्रीम कोर्ट का फैसला: स्पीकर की दलीलें नामंजूर, 24 घंटे का समय दिया
- सुप्रीम कोर्ट: मध्यप्रदेश में फ्लोर टेस्ट जरूरी है, सरकार ने 2 सप्ताह का समय मांगा था
- सिंधिया के समर्थन में इस्तीफा देने वाली मंत्री इमरती देवी के बंगले में आग लगी
- सिंधिया समर्थक विधायक गोयल के कार्यालय के बाहर कांग्रेसियों ने किया प्रदर्शन
- कल से मैंने भोजन नहीं किया, सुप्रीम कोर्ट के बाद ही फैसला करूंगा: दिग्विजय सिंह
- दिग्विजय सिंह जानबूझ के कर्नाटक में नाटक कर रहे हैं: गोपाल भार्गव
- मध्यप्रदेश में फ्लोर टेस्ट की तारीख तय, सुप्रीम कोर्ट का फैसला