भोपाल। कांग्रेस पार्टी में ज्योतिरादित्य सिंधिया के प्रति सहानुभूति रखने वाले नेताओं के खिलाफ कार्रवाई शुरू हो गई है। उज्जैन में पूर्व विधायक राजेंद्र भारती सहित चार नेताओं को निष्कासित कर दिया गया। निष्कासित किए गए सिंधिया समर्थकों में संजय ठाकुर (महासचिव मध्य प्रदेश कांग्रेस कमेटी), दिलीप परमार (पूर्व पार्षद) एवं उमेश सेंगर शामिल है।
शहर कांग्रेस अध्यक्ष महेश सोनी ने बुधवार को ये निष्कासन आदेश जारी किए। इसकी सूचना प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष व मुख्यमंत्री कमलनाथ तथा प्रभारी महासचिव दीपक बाबरिया को दी गई है। उल्लेखनीय है कि शाजापुर एवं आगर जिले में सिंधिया समर्थक कोई भी विधायक नहीं है। वर्तमान में दोनों जिलों की दो सीट कांग्रेस के कब्जे में है जबकि तीसरी सीट पर निर्दलीय विधायक काबिज हैं, जो कांग्रेस खेमे से ही है।
ज्योतिरादित्य सिंधिया के समर्थन में अब तक 10000 से ज्यादा इस्तीफे
ज्योतिरादित्य सिंधिया द्वारा कांग्रेस से इस्तीफा देने के बाद और उनके भारतीय जनता पार्टी जॉइन कर रहे थे सोशल मीडिया पर 10000 से ज्यादा इस्तीफे वायरल हो रहे थे। ज्यादातर लोगों ने सोशल मीडिया पर कांग्रेस इस्तीफे का ऐलान किया है। कुछ नेताओं ने अपने इस्तीफे व्हाट्सएप भी किए हैं। सबसे ज्यादा इस्तीफे ग्वालियर संभाग में हुए हैं।