भोपाल। मध्य प्रदेश शासन के स्कूल शिक्षा विभाग ने गर्मियों के लिए घोषित अवकाश में परिवर्तन किया है। इसके अलावा दशहरा, दीपावली एवं शीतकालीन अवकाश भी घोषित कर दिए गए हैं।
मध्य प्रदेश के स्कूलों में नया शिक्षा सत्र 1 अप्रैल से शुरू होगा जो 30 अप्रैल तक चलेगा। 1 मई से गर्मियों की छुट्टियां शुरू होंगी जो 16 जून तक रहेंगी। शिक्षकों के लिए ग्रीष्मकालीन अवकाश 1 मई से 09 जून तक रहेगा। 17 जून से फिर स्कूल शुरू होंगे।
इसके अलावा स्कूल शिक्षा विभाग ने दशहरा अवकाश भी घोषित कर दिया है। विद्यार्थियों तथा शिक्षकों के लिए दशहरा अवकाश 24 से 27 अक्टूबर तक रहेगा, दीपावली अवकाश 12 से 17 नवंबर तक, शीतकालीन अवकाश 25 से 31 दिसबंर तक रहेगा।