यदि आपका एटीएम कार्ड यानी डेबिट कार्ड कहीं गुम हो जाए, या फिर कोई जेबकतरा चोरी करके ले जाए तब आप सबसे पहले अपने बैंक के कस्टमर केयर सेंटर को फोन करते हैं और अपना एटीएम कार्ड ब्लॉक करवाते हैं ताकि संभावित नुकसान से बचा जा सके। यदि कस्टमर केयर पर संपर्क नहीं हो पा रहा है तब क्या करेंगे। यदि आप भारतीय स्टेट बैंक के खाता धारक हैं तो आपके पास एक ऑप्शन है। आप एसएमएस के जरिए खुद अपना कार्ड ब्लॉक कर सकते हैं। और फ्रॉड का शिकार होने से बच सकते हैं।
SBI Quick App के जरिए ATM/DEBIT CARD BLOCK करें
देश का सबसे बड़ा बैंक SBI Quick App के जरिए यूजर्स को टोलफ्री एसएमएस सर्विस उपलब्ध कराता है। एक संदेश भेजकर या मिस कॉल के जरिए SBI Quick सर्विस को शुरू किया जा सकता है। एसबीआई ग्राहक एसएमएस के जरिए एटीएम ब्लॉक कराने के अलावा, PoS पर एटीएम कार्ड के इस्तेमाल को ऑन या ऑफ भी कर सकते हैं। इसके सर्विस के जरिए आप बैंक अकाउंट बैलेंस, मिनी स्टेटमेंट, चेकबुक के लिए रिक्वेस्ट, छह माह के अकाउंट स्टेटमेंट, होम लोन और एजुकेशन इंटरेस्ट सर्टिफिकेट जैसी सेवाओं का लाभ उठा सकते हैं।
SMS के माध्यम से SBI ATM-cum-debit card को ऐसे करें ब्लॉक
आप अपने रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर से एसएमएस भेजकर एटीएम कार्ड ब्लॉक करा सकते हैं। हालांकि, इसके लिए आपको अपने एटीएम कार्ड के आखिरी चार अंक चाहिए होंगे। एटीएम कार्ड को ब्लॉक कराने के लिए अपने राइट मैसेज बॉक्स में जाकर टाइप करें- “BLOCK XXXX" यहां XXXX आपके कार्ड के आखिरी चार अंक हैं। इस मैसेज को आप 567676 पर भेज दें। ब्लॉक करने का रिक्वेस्ट मिलने के बाद बैंक आपको एसएमएस के जरिए इस चीज का कंफर्मेशन भेजेगा। इसमें टिकट नंबर, ब्लॉकिंग का डेट और टाइम रहेगा।