Uttarakhand Traffic Eyes App Download करें, प्ले स्टोर की डायरेक्ट लिंक

सड़क पर चलते समय अब सभी को यातायात नियमों का ख्याल रखना ही होगा। क्योंकि, यातायात निदेशालय ने आमजन को 'उत्तराखंड ट्रैफिक आई एप' नाम का ऐसा चश्मा देने जा रही है। 

इस मोबाइल एप्लिकेशन की मदद से आप सड़क पर यातायात नियमों को धता बताने वालों की सीधे पुलिस से मुखबिरी कर सकते हैं। अब पुलिस के सामने यातायात नियमों को तोड़ खुद को सूरमा समझने की सोच रखने वालों पर शिकंजा कसने को पुलिस ने आम जनता को जो हथियार दिया है, उसकी चर्चा खूब हो रही है। 

इसका सकारात्मक पहलू यह है कि पुलिस तो हर जगह मौजूद तो रह नहीं सकती। ऐसे में लोगों में ट्रैफिक नियमों के पालन के प्रति गंभीर करने को यह बेहतर प्रयास है।
Uttarakhand Traffic Eyes App Download करने के लिए यहां क्लिक करें

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!