लॉकडाउन में भी रोजाना 10 लाख रुपये टोल वसूल रहा है इंदौर / INDORE NEWS

इंदौर। नेशनल हाइवेज अथॉरिटी ऑफ इंडिया (एनएचएआई) ने 19 अप्रैल की रात 12 बजे से देशभर के नेशनल हाइवे पर टोल वसूली शुरू करने की अनुमति दी थी। लॉकडाउन के बावजूद इंदौर बायपास से रोजाना वाहनों की आवाजाही हो रही है। इनमें ज्यादातर बड़े व्यावसायिक वाहन हैं, इसलिए टोल टैक्स भी पर्याप्त मिल रहा है। बायपास स्थित टोल प्लाजा से सबसे ज्यादा वाहन गुजर रहे हैं, जबकि मांगलिया टोल प्लाजा से रोजाना बमुश्किल 100-200 वाहन गुजर रहे हैं। व्यावसायिक वाहनों की अच्छी संख्या के कारण लॉकडाउन के दौरान भी टोल वसूलने वाली कंपनी को रोजाना औसतन 40 प्रतिशत तक टैक्स मिल रहा है। 

इंदौर बायपास से रोजाना 6500 से अधिक वाहन गुजर रहे हैं

इंदौर बायपास और मांगलिया टोल प्लाजा को मिलाकर रोजाना लगभग 6500 से अधिक वाहन गुजर रहे हैं। इंदौर-देवास टोलवेज कंपनी के पदाधिकारियों का कहना है कि बायपास के मुख्य टोल प्लाजा से ज्यादातर जरूरी सप्लाई में लगी हुई गाड़ियां गुजर रही हैं। ये वाहन बड़े और भारी वाहन श्रेणी के हैं, इसलिए टोल टैक्स का कलेक्शन अपेक्षाकृत अच्छा हो रहा है। कई गाड़ियां सरकारी विभागों की भी हैं जो कोरोना से निपटने के कार्यों में लगी हैं। गिने-चुने निजी वाहन हैं जिन्हें सरकारी अनुमति देखकर जाने दिया जा रहा है।

इंदौर-देवास टोलवेज कंपनी के टीम लीडर अजय पांडे के मुताबिक आम दिनों में बायपास टोल प्लाजा से रोजाना औसतन 21-22 लाख रुपये का टैक्स मिलता है जो अब रोजाना आठ से 10 लाख रुपये के बीच मिल रहा है। मांगलिया गांव के रास्ते ग्रामीणों ने बंद कर दिए हैं इसलिए जो वाहन भीतर ही भीतर मांगलिया टोल प्लाजा पहुंचते थे, उन्हें भी बायपास तरफ से आना पड़ रहा है।

कंपनी ने बताया कि ट्रैफिक घटने से टोल प्लाजा पर दो-तीन काउंटर ही चालू रखे जा रहे हैं। जो टोल टैक्स आ रहा है, उनमें से 15 से 20 प्रतिशत ही नकद है। बाकी टोल फास्टैग यानी इलेक्ट्रॉनिक टोल कलेक्शन के जरिए मिल रहा है। नकद राशि को लगातार सैनिटाइज किया जा रहा है। टोल कर्मियों को भी सुरक्षा के लिए ग्लव्स और टोपी आदि दी गई है।

23 अप्रैल को सबसे ज्यादा पढ़ी जा रही खबरें

दो इलेक्ट्रिक पोल के बीच तार ढीला क्यों होता है, सीधा क्यों नहीं होता, आइए जानते हैं
चरणामृत क्यों पीते हैं, कोई साइंस है या ब्राह्मणों की दूसरों को नीचा दिखाने वाली परंपरा 
मच्छर शाम के समय सिर के ऊपर क्यों भिनभिनाते हैं 
कमलनाथ के प्रिय IAS सभाजीत यादव रिटायरमेंट के 10 दिन पहले सस्पेंड 
RGPV ने ऑनलाइन परीक्षाओं की तैयारियां शुरू की, EXAM DATE FIX
मध्य प्रदेश: 35 नए पॉजिटिव, टोटल 1587, 28वें जिले में संक्रमित मरीज मिला 
MP BOARD परीक्षाओं के गृह मूल्यांकन हेतु गाइडलाइन जारी 
किसानों के लिए बिना क्रेडिट कार्ड के 20 लाख का LOAN, सब्सिडी भी मिलेगी 
खबर का असर: मध्य प्रदेश में मंत्रियों को संभाग के बाद विभाग भी मिले 
कोरोना संक्रमित मुस्लिम गांव से सर्वे टीम को भगाया, 1 गांव में 10 पॉजिटिव मिले हैं 
नगरीय निकायों में प्रशासकीय समितियां असंवैधानिक, 243-A का उल्लंघन: सज्जन वर्मा 
भोपाल टोटल लॉक डाउन: सरेआम 17 साल की लड़की का अपहरण और रेप 
लॉक डाउन में अमूल ने दाम घटाए, बिक्री बढ़ी, आइसक्रीम नहीं पनीर खा रहे हैं लोग 
तकिए के पीछे न्यूड नेहा कक्कड़, फैंस ने जमकर ट्रोल किया 
RSS नेता के भतीजे की हत्या, सदमे में RSS नेता की मौत
Tags

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!