ग्वालियर 10 मंजिला एमके सिटी में आग, लोग चौथी मंजिल से कूदे, बिल्डर गिरफ्तार, मामला दर्ज / MP NEWS

ग्वालियर। सिरोल रोड स्थित 10 मंजिला एमके सिटी के एफ ब्लॉक में शुक्रवार तड़के करीब 3.25 बजे भीषण आग लग गई। आग ग्राउंड फ्लोर की पार्किंग में लगी और कुछ ही मिनटों में चौथी मंजिल तक पहुंच गई। 10वीं मंजिल तक के फ्लैटों तक धुआं भर गया। तड़के गहरी नींद में सो रहे लोग गार्ड के चिल्लाने व धुएं से घुटन होने पर उठे।

घबराकर लोग बालकनी की तरफ भागे और बच्चों को उठाकर बचने का रास्ता तलाशने लगे। चौथी मंजिल से कूंदने के कारण ओपी गुप्ता, डोली गुप्ता के अलावा अंशुल जौहरी और एक नाइजीरिया का नागरिक घायल हो गया है। एक परिवार ने चादर बांधकर नीचे उतरकर अपनी जान बचाई।

वहीं दमकल दस्ते ने मौके पर पहुंचकर रेस्क्यू किया। हाइड्रोलिक फायर बिग्रेड की ट्रोली से 22 लोगों को बहुमंजिला इमारत में फंसे लोगों को नीचे उतारकर जान बचाई। भवन के पीछे के साइड फंसे 7 लोगों को भी चादर से बांधकर नीचे उतारा।

पहली मंजिल पर स्थित राकेश कुमार का पूरा फ्लैट जल गया। 22 गाड़ी पानी की मदद से आग पर काबू पाया। सिरोल रोड पर स्थित 36 बीघा में बसी एमके सिटी एफ ब्लॉक के कर्मिशियल क्षेत्र भी जोड़ा होने के कारण 62 फ्लैट हैं। इसमें केवल एक-दो फ्लैट ही खाली हैं, शेष सभी में परिवार रह रहे हैं।

लॉकडाउन के चलते कई परिवार एक महीने से नीचे तक नहीं उतरे हैं। गुरुवार रात एमके सिटी के सभी ब्लॉकों में डुप्लेक्स में रहने वाले लोग गहरी नींद में थे। ग्राउंड फ्लोर में पार्किंग के लिए तय स्थान में बिल्डर ने बांस-बल्ली स्टोर कर रखे हैं। यहां सफाई कर्मचारी का परिवार भी रहता है।

प्रत्येक ब्लॉक की निगरानी के लिए चौकीदार है। राजू कुमार ने बताया कि गार्ड को पता ही नहीं था फायर सिस्टम कैसे काम करता है, फायर अलार्म कहां हैं? फायर सिस्टम खोलने पर पानी जमीन पर फैलने लगा। गार्डों के ट्रेंड नहीं होने के कारण हम लोग शोर मचाने के सिवा कुछ नहीं कर पा रहे थे।

अपडेट: पुलिस ने इस मामले में बिल्डर को जिम्मेदार माना है और उसे गिरफ्तार कर लिया है। बिल्डिंग में कुछ विदेशी नागरिक भी किराए पर रह रहे थे जो गंदी हरकतें भी करते थे। 

24 अप्रैल को सबसे ज्यादा पढ़ी जा रही खबरें

दो इलेक्ट्रिक पोल के बीच तार ढीला क्यों होता है, सीधा क्यों नहीं होता, आइए जानते हैं 
लॉक डाउन में अमूल ने दाम घटाए, बिक्री बढ़ी, आइसक्रीम नहीं पनीर खा रहे हैं लोग 
रेलवे स्टेशन और रेलवे जंक्शन में क्या अंतर है, एक स्टेशन कब जंक्शन बन जाता है 
बेईमान राशन विक्रेता का वीडियो बनाकर भेजें: कलेक्टर 
मध्यप्रदेश कोरोना बुलेटिन: आज नए 100, कुल पॉजिटिव 1687, मृत्यु 83, स्वास्थ 203, सबसे गंभीर उज्जैन
मध्य प्रदेश: स्कूलों में छुट्टी एवं online class के नए आदेश
RGPV ने ऑनलाइन परीक्षाओं की तैयारियां शुरू की, EXAM DATE FIX
तकिए के पीछे न्यूड नेहा कक्कड़, फैंस ने जमकर ट्रोल किया
ज्योतिरादित्य सिंधिया: बीजेपी ज्वाइन करने के बाद भी कांग्रेस के कनेक्शन में क्यों हैं
कोरोनावायरस के कारण कर्मचारियों व पेंशनर्स के महंगाई भत्ता पर रोक
कमलनाथ के प्रिय IAS सभाजीत यादव रिटायरमेंट के 10 दिन पहले सस्पेंड
कोरोना पॉजिटिव के शव को कब्रिस्तान की जगह सीधे घर ले गए परिजन
DAMOH: 6 साल की मासूम का रेप, आंख फोड़ी, बोरे में बंद कर जंगल में फेंका
मंत्रिमंडल : जब कुछ न बन सका तो तमाशा बना लिया
मध्यप्रदेश में कॉलेज प्रोफेसरों के ग्रीष्मकालीन अवकाश निरस्त
जीतू पटवारी द्वारा फॉलेन आउट किए अतिथि विद्वानों को शिवराज सिंह सेवा में लेंगे: संघर्ष मोर्चा को उम्मीद
स्वामित्व योजना क्या है, इससे क्या फायदा होगा, यहां पढ़िए
कोरोना : भोपालियों के लिए दो आषाढ़ न हो जाये
E-GRAM SWARAJ App Download यहां से करें, पीएम नरेंद्र मोदी द्वारा ग्राम पंचायतों के लिए लांच
SHOCKING: इंदौर 1000 के पार, GOOD NEWS: TI यादव कोरोना को मारकर वापस थाने पहुंचे
महिला की आत्महत्या का समाचार सुनते ही पति फांसी पर झूल गया
लॉक डाउन और फसल खरीदी पर कलेक्टर्स के लिए CM शिवराज सिंह की गाइडलाइन

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!