ग्वालियर। मरकज निजामुद्दीन, नई दिल्ली से देश भर में इस्लाम के प्रचार के लिए निकले जमातियों की तलाश की जा रही है। ग्वालियर की अवाड़पुरा की मस्जिद में ठहरे हुए 11 जमातियों को निगरानी में लेकर मेडिकल टेस्ट के लिए JAH भेजा गया है।
मस्जिद के संचालकों ने जमातियों को छुपा रखा था
अवाड़पुरा की मस्जिद में 11 जमाती ठहरे हैं। इसकी मस्जिद के कर्ताधर्ताओं को छोड़कर किसी को कानों-कान खबर नहीं थी। मंगलवार की सुबह इन जमातियों ने दिल्ली जाने की परमिशन के लिए कुछ लोगों से संपर्क किया। जिसके कारण यह खबर जिला प्रशासन व पुलिस तक पहुंच गई। इसके बाद पुलिस मस्जिद पर जाकर खड़ी हो गई। पुलिस ने 6 पुरुषों व 5 महिलाओं को निगरानी में ले लिया। इन लोगों का कहना है कि वे 23 फरवरी को फरीदाबाद से शहर में आए थे। इसके बाद वे मेवाती मोहल्ला व शंकरपुर सहित कई मस्जिदों में धर्म प्रचार के लिए गए। इस दौरान वे कुछ लोगों के घरों में भी ठहरे थे। पुलिस को इन लोगों ने अपने टिकट भी दिखाए।
जमातों के ठहरने की व्यवस्था करने वाली मस्जिदों पर रहेगी नजर
जमातों के ठहरने की व्यवस्था करने वाली मस्जिदों के कर्ताधर्ताओं से पुलिस संपर्क कर पता लगा रही है कि कोई जमाती तो नहीं आए हैं। उन्हें समझाइश दी जाएगी कि वह किसी जमाती के शहर में आने की सूचना सबसे पहले संबंधित थाने व जिला प्रशासन को देंगे। किसी के ठहरने का प्रबंध बगैर सूचना के नहीं करेंगे। बगैर सूचना के मस्जिद में जमातियों के ठहराने पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी।
11 जमातियों के अवाड़पुरा में मौजूदगी की सूचना मिली थी। इनको निगरानी में लेकर स्वास्थ्य विभाग के सुपुर्द किया गया है। इन लोगों का कहना है कि वे धर्म प्रचार के लिए 23 फरवरी को शहर में फरीदाबाद से आए थे। इनकी ट्रेवल्स हिस्ट्री पता की जा रही है। विनय शर्मा, टीआई कंपू थाना
02 अप्रैल को सबसे ज्यादा पढ़ी गईं खबरें
उज्जवला योजना: फ्री सिलेंडर का पैसा किसके अकाउंट में कब आएगा, पढ़िएमुरैना में 350 लोग क्वॉरेंटाइन सेंटर का दरवाजा तोड़कर फरार
मध्यप्रदेश का 8वां जिला कोरोना से संक्रमित, मुरैना में दुबई से लौटे दंपति पॉजिटिव
सीएम सर, क्या कोरोना ड्यूटी में सभी कर्मचारियों को समान लाभ मिलेंगे
पीएम मोदी ने कहा: धर्म गुरुओं को थाने बुलाएं
5 राज्यों के 200 जमाती भोपाल की मस्जिदों में छुपाए गए थे, ना इंफॉर्मेशन, ना स्क्रीनिंग
भोपाल में 4 दिन थोक बाजार बंद, राशन की परेशानी हो सकती है
कमलनाथ के राइट हैंड जीतू पटवारी कांग्रेस मीडिया विभाग के अध्यक्ष
भागकर घर में छुपा कोरोना मरीज, 12 घरवालों को पॉजिटिव कर गया
इंदौर में CSP सहित 6 पुलिसकर्मी कोरोना संदिग्ध, पॉजिटिव TI के संपर्क में थे
मंगलयान की तरह यदि AC को भी बार-बार ऑन-ऑफ करें तो क्या आधी बिजली खर्च होगी
इंदौर की महिला डॉक्टर लखनऊ से संक्रमित होकर आई थी: MGM रिपोर्ट
इंदौर आसपास के 6 जिलों में कोरोना वायरस के संक्रमण का खतरा
इंदौर में 12 नए पॉजिटिव, कुल संख्या 75, पूरे गुजरात से ज्यादा अकेले इंदौर में
इंदौर में डॉक्टरों को दौड़ा-दौड़ा कर पीटा, पथराव, संक्रमण की जांच करने गए थे