इंग्लिश अल्फाबेट का कौन सा अक्षर सबसे ज्यादा यूज किया जाता है, 15 मजेदार फैक्ट | GK IN HINDI

यह तो हम सभी जानते हैं कि English alphabet में (A to Z) टोटल 26 लेटर यानी अक्षर होते हैं लेकिन क्या आप बता सकते हैं वह कौन सा अक्षर है जो सबसे ज्यादा उपयोग किया जाता है। क्या आपको पता है अंग्रेजी का सबसे छोटा और कंप्लीट सेंटेंस क्या है। आइए अंग्रेजी से जुड़े 15 मजेदार फैक्ट के बारे में चर्चा करते हैं:-

1. अंग्रेजी भाषा में 'E' सबसे ज्‍यादा प्रयोग किया जाने वाला लेटर है।
2. अंग्रेजी के ज्‍यादातर शब्‍द 'S' एल्‍फाबेट से शुरू होते हैं।
3. ‘I am.’ ये अंगेजी का सबसे छोटा और कंप्‍लीट सेंटेंस हैं।
4. बिना किसी लेटर को दोहराए अंग्रेजी का सबसे लंबा शब्‍द है ‘uncopyrightable’
5. अंग्रेजी भाषा में सबसे लंबा शब्‍द ‘pneumonoultramicroscopicsilicovolcanoconiosis’! है, जिसमें 45 लेटर आते हैं।

6. अंग्रेजी भाषा में ‘The quick brown fox jumps over the lazy dog’ ऐसा वाक्‍य है, जिसमें सारे लेटर (A to Z) आते हैं।
7. ‘Queueing’ अकेला ऐसा शब्‍द है, जिसमें लगातार पांच वॉवेल आते हैं।
8. ‘Pronunciation’ का मतलब हिंदी में होता है उच्‍चारण, लेकिन इस शब्‍द का बोलने के दौरान सबसे गलत उच्‍चारण किया जाता है।
9. एविएशन सेक्‍टर में बोलचाल के दौरान अंग्रेजी सबसे कॉमन लैंग्‍वेज है।
10. अधिकतर पायलट फ्लाइट के दौरान अंगेजी का प्रयोग करते हैं। फिर चाहे वो किसी भी देश के हों।

11. अंग्रेजी का सबसे मुश्किल टंग टिविस्‍टर है 'sixth sick sheik’s sixth sheep’s sick'
12. अंग्रेजी भाषा में हर दो घंटे एक नया शब्‍द जुड़ता है और साल के हिसाब से यह आकंड़ा 4000 का है।
13. अंग्रेजी के इस वाक्‍य में 7 अलग स्‍पेलिंग के साथ “ee” का हर बार अलग उच्‍चारण है। ‘He believed Caesar could see people seizing the seas’.
14. अंग्रेजी में इन तीन शब्‍दों month, orange, silver और purple के लिए कोई राइम नहीं है।
15. प्रिटिंग के दौरान हुई गलती से ‘Dord’ शब्‍द 1932 से लेकर 1940 तक इंग्लिश डिक्‍शनरी में रहा। असल में 'Dord' शब्‍द का कोई अर्थ नहीं है। इस गलती के लंबे समय बाद पता चलने के बाद इसे ‘ghost word’ कहकर पुकारा जाने लगा।
Notice: this is the copyright protected post. do not try to copy of this article
(current affairs in hindi, gk question in hindi, current affairs 2019 in hindi, current affairs 2018 in hindi, today current affairs in hindi, general knowledge in hindi, gk ke question, gktoday in hindi, gk question answer in hindi,)

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!
$("#merobloggingtips-before-ad .widget").each(function () { var e = $(this); e.length && e.appendTo($("#before-ad")) }), $("#merobloggingtips-after-ad .widget").each(function () { var e = $(this); e.length && e.appendTo($("#after-ad")) });