सलमान खान ने 16000 कर्मचारियों को ₹3000 भत्ता दिया | entertainment news

मुंबई। बॉलीवुड में चाहे कोई शहंशाह हो या बादशाह लेकिन भाई सिर्फ एक ही है और वह है सलमान खान। बॉलीवुड और टीवी इंडस्ट्री के छोटे कलाकारों एवं कर्मचारियों की मदद के लिए सलमान खान हमेशा खड़े नजर आते हैं। लॉक डाउन के दौरान बॉलीवुड और टीवी इंडस्ट्री के करीब 25000 दैनिक वेतन भोगी कर्मचारी बेरोजगार हो गए थे। सलमान खान ने इनमें से 16000 कर्मचारियों के बैंक के अकाउंट में ₹3000 प्रति व्यक्ति के मान से सहायता राशि ट्रांसफर कर दिए। शेष कर्मचारियों को दूसरी संस्थाओं की ओर से सहायता मिल चुकी है।

गौरतलब है कि सलमान खान की ओर से इंडस्ट्री से जुड़े 16000 मजदूरों में से हरेक के खाते में 3000 रुपये जमा किये जाने की शुरुआत हो गयी है। इस तरह दो दिनों में यानी मंगलवार और बुधवार तक इन सभी मजदूरों के खाते में 4 करोड़ 80 लाख रुपये जमा हो जाएंगे। इस बात की जानकारी फेडरेशन ऑफ वेस्टर्न इंडिया सिने एम्प्लॉइज़ (FWICE) के अध्यक्ष अशोक दुबे ने‌ दी।

देशभर में 21 दिन के लॉकडाउन के एलान के पहले से ही यानी 19 मार्च से ही बॉलीवुड में किसी भी हिंदी फिल्म की शूटिंग नहीं हो रही है। ऐसे में फिल्मों, टीवी सीरियल्स, विज्ञापनों और वेब शोज़ की शूटिंग से जुड़े दिहाड़ी मजदूरों की रोजी-रोटी का जबर्दस्त संकट आ खड़ा हुआ है। ऐसे में बाकी सितारों के अलावा सलमान खान ने भी इन दैनिक वेतन भोगी कर्मचारियों की मदद का फैसला किया था।

उल्लेखनीय है कि FWICE ने‌ सलमान खान फिल्म्स को 25000 मजदूरों के बैंक अकाउंट मुहैया कराने की बात कही थी,‌ मगर इनमें से कइयों के बैंक खातों के नहीं होने से तकरीबन 19000 लोगों के बैंक खाते फेडरेशन की ओर मुहैया कराये गये थे।

अशोक दुबे ने बताया, "फेडरेशन ने सलमान खान को इनमें से 3000 लोगों को फिलहाल आर्थिक सहायता नहीं देने को कहा है क्योंकि यशराज फिल्म्स ने हाल ही में हर व्यक्ति को 5000 रुपये की आर्थिक सहायता की थी। यही वजह है कि जिन 16000 लोगों को किसी तरह की भी आर्थिक सहायता नहीं मिली थी, उन्हीं मजदूरों को पहले ये पैसे देने की गुजारिश फेडरेशन की ओर से सलमान खान को की गई थी।"

अशोक दुबे ने यह जानकारी भी दी कि सलामान खान ने अगले महीने भी इन 16000 मजदूरों को 3000-3000 रुपये देने का वादा किया है। इसका मतलब यह हुआ कि इन 16,000 मजदूरों के खाते में 4 करोड़ 80 लाख रुपये और जमा कराए जाएंगे। वे कहते हैं, "सलमान खान ने मुझे चार दिन पहले फोन करके दिहाड़ी मजदूरों को राशन-पानी भी अलग से उपलब्ध कराने की पेशकश की है।"

अशोक दुबे ने कहा कि सलमान के चैरिटी संगठन 'बीइंग ह्यूमन' हर महीने मजदूरों के स्वास्थ्य पर चार-पांच लाख रुपये खर्च करता आ रहा है और इस तरह से पिछले दो साल में सलमान खान की तरफ से फेडरेशन को तकरीबन डेढ़ करोड़ रुपये की आर्थिक सहायता प्राप्त हो चुकी है।

09 अप्रैल को सबसे ज्यादा पढ़ी जा रहीं खबरें

  1. यदि एस्ट्रोनॉट अंतरिक्ष में अपने साथी पर गोली चलाए तो क्या होगा, पढ़िए 
  2. पत्नी को धर्मपत्नी क्यों कहते हैं, क्या कोई लॉजिक है या बस मान-सम्मान के लिए
  3. कोरोना फाइटर वंदना तिवारी की दर्दनाक मौत, DM से लेकर CM तक किसी ने मदद नहीं की 
  4. कोर्ट में गीता पर हाथ रखकर कसम क्यों खिलाते थे, रामायण पर क्यों नहीं है 
  5. ग्वालियर में सब्जी वाले से संक्रमित हुई बबीता वर्मा, बाकी सब बाहर से 
  6. मध्यप्रदेश में लॉक डाउन कहां बढ़ेगा, कहां नहीं: मुख्यमंत्री की बैठक में मिले संकेत 
  7. ग्वालियर में गुर्जरों ने तहसीलदार पर पथराव किया, गनर ने हवाई फायर करके जान बचाई
  8. 9 ट्रेनों की लिस्ट तैयार, 15 से 21 अप्रैल तक चलेंगी 
  9. मध्यप्रदेश कोरोना बुलेटिन 90 नए पॉजिटिव, खरगोन-बड़वानी आउट ऑफ कंट्रोल 
  10. मध्यप्रदेश में ESMA लागू, पढ़िए आम जनता को इससे क्या फायदा होगा 
  11. इंदौर, भोपाल, उज्जैन: घर से निकलते ही गिरफ्तार किए जाएंगे, 11 जिले 100% लॉक डाउन
  12. लॉकडाउन के दौरान कालाबाजारी या नकली सामान की शिकायत कहां करें, पढ़िए 
  13. सांसदों की तरह मध्य प्रदेश में विधायकों की विधायक निधि बंद होगी: सीएम शिवराज सिंह 
  14. लॉक डाउन में प्याज चुराकर भाग रहे थे रोका तो पिता पुत्र की हत्या की 
  15. भोपाल में कोरोना पीड़ितों की संख्या बढ़कर 92 हुई, मुख्यमंत्री भड़के 
  16. CMHO डहेरिया: मुख्यमंत्री ने 5 दिन पहले नमन किया था, आज ट्रांसफर कर दिया
  17. SBI ने दूसरी बार मौके का फायदा उठाया, खाताधारकों को नुकसान 
  18. पुलिस की वर्दी का रंग 'खाकी' क्यों होता है ब्राउन (कॉफी) क्यों नहीं होता

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!
$("#merobloggingtips-before-ad .widget").each(function () { var e = $(this); e.length && e.appendTo($("#before-ad")) }), $("#merobloggingtips-after-ad .widget").each(function () { var e = $(this); e.length && e.appendTo($("#after-ad")) });