इंदौर। मध्यप्रदेश के इंदौर शहर में बेकाबू हुए कोरोनावायरस ने आज फिर 2 लोगों की जान ले ली। एक 55 वर्षीय पुरुष एवं दूसरी 53 वर्षीय महिला की मौत हुई है। इसी के साथ इंदौर कोरोना वायरस के संक्रमण के कारण मरने वालों की संख्या 9 हो गई। शनिवार के आंकड़े मिलाकर इंदौर में संक्रमित मरीजों की संख्या 128 है।
बताया जा रहा है कि 55 वर्षीय वृद्ध उदापूरा क्षेत्र के रहने वाले थे जबकि 53 वर्षीय महिला स्नेह लता गंज की रहने वाली थी। इससे पहले इंदौर के टट्टी इलाके में 10 नए पॉजिटिव मामले सामने आए थे। मरीजों की कुल संख्या 128 हो गई है। संक्रमण को रोकने के लिए इंदौर शहर 100% लॉक डाउन कर दिया गया है। लोगों को घरों से बाहर निकलने की मनाही है।
इंदौर में कोरोनावायरस से पीड़ित 36 लोग स्वस्थ हुए
भारी तनाव के बीच राहत भरी खबर यह है कि इंदौर में गुरु ना वायरस से संक्रमित 36 लोग फिर से स्वस्थ हो गए हैं। इनकी ताजा टेस्ट रिपोर्ट नेगेटिव आई है। एहतियात के तौर पर इन्हें कुछ दिनों तक आइसोलेशन में रखा जाएगा। एक और टेस्ट कराया जाएगा। यदि दूसरी टेस्ट रिपोर्ट भी नेगेटिव आई तो सभी को कोरोनावायरस से मुक्त घोषित करके घर जाने दिया जाएगा।