जबलपुर में 2 दिन से लापता युवती का शव तालाब में मिला / JABALPUR NEWS

जबलपुर। जबलपुर के तालाब में भी शिवानी सिंह नामक युवती की लाश मिली। युवती की लाश मिलने क्षेत्र में सनसनी फैल गई, मौके पर पहुंची पुलिस ने शवों को पोस्टमार्टम के लिए शासकीय अस्पताल पहुंचाकर मर्ग कायम कर लिया है।   

पुलिस से प्राप्त जानकारी के अनुसार सूरतलाई माढ़ोताल निवासी शिवानीसिंह उम्र 23 वर्ष दो दिन पहले घर से बिना बताए कहीं चली गई, जिसकी परिजन अपने स्तर पर तलाश करते रहे, लेकिन शिवानी का कही पता नहीं चल सका, आज गुरुवार को दोपहर 12 बजे के लगभग तालाब में शिवानी की लाश उतराती मिली, शिवानी की लाश मिलने की खबर पाते ही परिजनों सहित अन्य लोग पहुंच गए, जिन्होने शिवानी को इस हालत में देखा तो स्तब्ध रह गए।

घटना की सूचना मिलते ही पुलिस अधिकारी भी मौके पर पहुंच गए, जिन्होने शव को निकलवाकर पोस्टमार्टम के लिए शासकीय अस्पताल पहुंचाया। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए शासकीय अस्पताल पहुंचाकर मर्ग कायम कर लिया है।


30 अप्रैल को सबसे ज्यादा पढ़े जा रहे समाचार

इंदौर-उज्जैन लॉक रहेंगे, भोपाल मे ढील दी जाएगी, खरगोन-रायसेन पर अनिश्चितता 
सीहोर में चार लाशें फांसी पर झूलती हुई मिली 
INDORE GOOD NEWS: एक भी नया भर्ती नहीं, 19 पॉजिटिव बैकलॉग से हैं, टोटल 1485
ग्वालियर में गोलगप्पे, समोसे और कचौड़ियों की होम डिलिवरी 
TATA SKY: दो महीने की फ्री सर्विस ऑफर, डिटेल्स और लास्ट डेट के लिए ध्यान से पढ़ें
लॉकडाउन खुलने के बाद कोरोना कंट्रोल के लिए कलेक्टरों को मुख्यमंत्री के निर्देश
Tags

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!