इंदौर में कुल 218 पॉजिटिव, 102 नए डॉक्टरों की नियुक्ति | INDORE NEWS

Bhopal Samachar
भोपाल। इंदौर जिले में कोरोना मरीजों की अत्यधिक संख्या के मद्देनजर लोक स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग द्वारा 70 बंधपत्र चिकित्सकों एवं 32 नियमित चिकित्सकों को आगामी आदेश तक मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी के अधीन कार्य करने के लिए आदेशित किया गया है। इन चिकित्सकों को तत्काल कार्य ग्रहण करने के निर्देश दिये गये हैं।

एमजीएम मेडिकल कालेज द्वारा जारी मेडिकल बुलेटिन के अनुसार इंदौर जिले में 14 और मरीजों की रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव आयी है। जिले में अब तक 281 कोरोना पॉजिटिव मरीज पाए गए हैं। इनमें से 209 मरीजों की हालत अभी भी स्थिर बनी हुई है।

शहर में मिलने वाले कोरोना पॉजिटिव प्रकरणों की संख्या, पहले से ही क्वॉरेंटाइन किए जा चुके संदिग्ध लोगों में से है। नए क्षेत्रों से कोरोना पॉजिटिव प्रकरण बहुत ही कम सामने आ रहे हैं।

11 अप्रैल को सबसे ज्यादा पढ़ी जा रहीं खबरें

पंचायत सचिवों ने भी 50 लाख का बीमा और PPE KIT मांगे
मध्य प्रदेश: 12वीं की परीक्षा नहीं हुई फिर भी कॉलेज में एडमिशन मिलेगा
इंदौर में मुसलमानों ने एडवांस में कब्रें खुदवा लीं, कब्रिस्तान में वेटिंग चल रही थी

Tags

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!