इंदौर में 22 नए कोरोना पॉजिटिव, 4 टाटपट्टी बाखल के, कुल संख्या 235 | INDORE NEWS

NEWS ROOM
इंदौर। गुरुवार सुबह कोरोना वायरस के संक्रमण से एक निजी चिकित्सक और साउथ तोड़ा निवासी 44 साल के व्यक्ति की कोरोना से मौत हो गई। शाम को जारी रिपोर्ट में 22 नए पॉजिटिव मिले हैं। इनमें से 18 पहले से अस्पताल में भर्ती हैं। शहर में अब 235 मरीज कोरोना पॉजिटिव हो चुके हैं। इनमें से 23 मरीजों की मौत हो चुकी है। 

नए मरीजों में चार टाटपट्टी बाखल के गुरुवार को शहर में कोरोना के 22 नए मामले सामने आए, उनमें से 18 मरीज पहले से ही अलग-अलग अस्पतालों में भर्ती हैं। 4 पॉजिटिव मरीज टाटपट्टी बाखल से सामने आए हैं जिनके नमूने स्वास्थ्य विभाग ने अपने सर्वे के दौरान एकत्रित किए थे। मेडिकल कॉलेज से मिली जानकारी के अनुसार 9 अप्रैल को लैब में जांचे गए नमूनों में 222 नमूने निगेटिव आए। वहीं 250 नमूने पहले से ही जांच प्रक्रिया में हैं। इनमें से कुल 34 नमूने पॉजिटिव मिले हैं। इनमें से इंदौर के 22, खरगोन के 2, बड़वानी के 2, धार से 1,देवास से 3 व खंडवा से 4 नमूने पॉजिटिव आए हैं। वहीं गुरुवार को जांच के लिए आए 402 नए नमूनों में से 260 नमूने इंदौर के हैं।

गुरुवार को इंदौर में शांति नगर, हाजी कॉलोनी, खजराना, मल्हारगंज, सिद्धि विनायक अस्पताल के सामने से, टाटपट्टी बाखल, सेक्टर डी सुदामा नगर, मोहनपुरा, चंदन नगर, नयापुरा, सुदामा नगर, जूनी इंदौर, पलसीकर कॉलोनी, पिंजारा बाखल, राजीव नगर, मोतीतबेला, चंद्रभागा, अहिल्या पलटन और चंपा बाग से मरीज मिले हैं।मेडिकल कॉलेज के अनुसार खरगोन से 2, बड़वानी से 2, धार से 1, देवास से 3 और खंडवा से चार पॉजिटिव मरीज सामने आए हैं।

10 अप्रैल को सबसे ज्यादा पढ़ी जा रहीं खबरें

पत्नी को धर्मपत्नी क्यों कहते हैं, क्या कोई लॉजिक है या बस मान-सम्मान के लिए 
यदि एस्ट्रोनॉट अंतरिक्ष में अपने साथी पर गोली चलाए तो क्या होगा, पढ़िए 
जबलपुर में कोकिला रिसोर्ट सहित तीन होटल डॉक्टर्स और नर्सों के लिए अधिग्रहित 
छिंदवाड़ा में पहचान छुपा कर रह रहे थे चार जमाती
भोपाल में AIIMS के 2 डॉक्टरों को पुलिस ने पीटा, एक आरक्षक लाइन अटैच 
मध्य प्रदेश के 15 जिलों में 46 इलाके हॉटस्पॉट: जहां आना-जाना प्रतिबंध
कोर्ट में गीता पर हाथ रखकर कसम क्यों खिलाते थे, रामायण पर क्यों नहीं है
सांसदों की तरह मध्य प्रदेश में विधायकों की विधायक निधि बंद होगी: सीएम शिवराज सिंह
शिवराज के लिए सिरदर्द कम नहीं: COVID-19 के बाद CABINET-26
मध्यप्रदेश में ESMA लागू, पढ़िए आम जनता को इससे क्या फायदा होगा
लॉकडाउन के संदर्भ CM शिवराज की टेबल पर सुलेमान कमेटी की रिपोर्ट
Tags

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!