भोपाल। पश्चिम से उठी काली घटाओं ने मध्य प्रदेश के कई जिलों में बारिश की। खेत खलिहान में कटी फसलों को नुकसान पहुंचाया। रविवार को बादलों ने थोड़ा ब्रेक लिया है। सोमवार को मध्य प्रदेश के 3 जिलों बारिश की संभावना है। इसके बाद मध्य प्रदेश का आसमान साफ हो जाएगा। बादल चले जाएंगे लेकिन 2 दिन बाद वापस आ जाएंगे।
20 अप्रैल को यानि कल मध्य भारत के भागों में मौसमी हलचल कम हो जाएगी। हालांकि ग्वालियर, मुरैना और दतिया समेत उत्तरी मध्य प्रदेश में एक-दो जगहों पर गरज के साथ वर्षा की गतिविधियां जारी रहेंगी। इसके अलावा बाकी क्षेत्रों में मौसम साफ होगा। 21 और 22 अप्रैल को समूचे मध्य भारत में मौसम शुष्क रहने की संभावना है।
मौसम मौसम विशेषज्ञों का कहना है कि बारिश का अगला स्पेल मध्य भारत में 23 को आ सकता है। जबकि 23 और 24 अप्रैल को एक बार फिर से प्री-मॉनसून वर्षा की गतिविधियां मध्य भारत के भागों में कई जगहों पर देखने को मिल सकतीं हैं।
19 अप्रैल को सबसे ज्यादा पढ़ी जाने वाली खबरें
टीआई देवेंद्र चंद्रवंशी आज डिस्चार्ज होने वाले थे, लगातार दो रिपोर्ट नेगेटिव आई थी
इंदौर शोक मग्न: कोरोना फाइटर TI देवेंद्र चंद्रवंशी शहीद, पढ़िए पूरी रिपोर्ट
Airtel अनलिमिटेड डाटा, 1Gbps की स्पीड के साथ for WORK FOR HOME with ENTERTAINMENT
दीपक तिवारी ने MCU कुलपति पद से इस्तीफा दिया
अस्थाई शिक्षकों के पक्ष में सुप्रीम कोर्ट का फैसला, नियमितीकरण पर मुहर
इंदौर शोक मग्न: कोरोना फाइटर TI देवेंद्र चंद्रवंशी शहीद, पढ़िए पूरी रिपोर्ट
Airtel अनलिमिटेड डाटा, 1Gbps की स्पीड के साथ for WORK FOR HOME with ENTERTAINMENT
दीपक तिवारी ने MCU कुलपति पद से इस्तीफा दिया
अस्थाई शिक्षकों के पक्ष में सुप्रीम कोर्ट का फैसला, नियमितीकरण पर मुहर