उज्जैन। मध्यप्रदेश के इंदौर की तरह उज्जैन में भी कोरोनावायरस का संक्रमण जानलेवा साबित हो रहा है। शुक्रवार को कोरोना वायरस के तीन संदिग्ध मरीजों की रिपोर्ट आने से पहले ही मौत हो गई।
जानकारी अनुसा शास्त्री नगर निवासी 40 वर्षीय व्यक्ति, बहादुरगंज स्थित भाटगली निवासी पूर्व छात्र नेता और भाटगली निवासी 40 वर्षीय व्यक्ति की मौत हो गई। शास्त्री नगर के युवक की मौत के बाद उसकी पत्नी को आइसोलेट किया गया है। वहीं परिवार के अन्य 10 लोगों के भी सैंपल जांच के लिए भेजे गए हैं।
गुरुवार को 6 पॉजिटिव, चार भर्ती, दो रिपोर्ट आने से पहले ही मर गए
स्वास्थ्य विभाग की टीम ने गुरुवार को 8 मरीजों की स्क्रीनिंग और उनके सैंपल लिए हैं, जिन्हें जांच के लिए भोपाल भेजा है। अब तक जांच के लिए 99 सैंपल लिए, जिनमें से 77 की रिपोर्ट निगेटिव आई है। 6 मरीजों की रिपोर्ट पॉजिटिव पाई है, जिनमें से एक मरीज का इंदौर में तथा 3 मरीजों का आरडी गार्डी मेडिकल कॉलेज में इलाज चल रहा है। वहीं, 2 मरीज की मौत हो चुकी है। अभी 17 मरीजों की रिपोर्ट आना बाकी है, जिनमें गुरुवार के 8 सैंपल भी शामिल हैं।