नई दिल्ली। लॉक डाउन के कारण बड़ा घाटातील रहे छोटे कारोबारियों के लिए नरेंद्र मोदी सरकार ने छोटी सी राहत वाला फैसला लिया है। ₹500000 तक के इनकम टैक्स रिफंड, जो करीब 1 साल से रुके हुए थे तत्काल रिलीज करने का आदेश जारी किया गया है।
14 लाख लोगों को 18000 करोड़ रुपए मिलेंगे
भारत सरकार के वित्त मंत्रालय की ओर से जारी प्रेस विज्ञप्ति में कहा गया है कि इस कदम से 14 लाख करदाताओं को लाभ होगा। इस विज्ञप्ति में कहा गया है कि इनकम टैक्स रिफंड के अलावा सभी लंबित जीएसटी और कस्टम रिफंड को भी रिलीज किया जाएगा। इससे एक लाख कारोबारियों को फायदा होगा। सरकार कुल 18,000 करोड़ रुपये के रिफंड जारी करेगी।
आयकर विभाग ने ट्वीट कर कहा है कि कोविड-19 से जुड़ी स्थिति को देखते हुए भारत सरकार ने करदाताओं को तत्काल राहत देते हुए पांच लाख रुपये तक के सभी लंबित आयकर रिफंड एवं जीएसटी/ कस्टम रिफंड तत्काल जारी करने का फैसला किया है।
वित्त मंत्रालय की ओर से उठाया गया यह कदम हाल में घोषित 1.7 लाख करोड़ रुपये के प्रोत्साहन पैकेज से इतर है। सरकार ने कोरोनावायरस (कोविड-19) संक्रमण को रोकने के लिए लागू राष्ट्रव्यापी लॉकडाउन से उपजे संकट के बीच प्रभावित लोगों को राहत देने के लिए ये कदम उठाए हैं। देश में लॉकडाउन 25 मार्च से लागू है, जो 14 अप्रैल तक जारी रहेगा।