इंदौर से 8 मुस्लिम धर्म प्रचारक (संक्रमित) फरार, तीन रेलिंग के नीचे छुपे मिले | INDORE NEWS

Bhopal Samachar
इंदौर। मध्य प्रदेश के सबसे संक्रमित शहर इंदौर की एक होटल में 14 दिन पहले क्वॉरेंटाइन किए गए 8 मुस्लिम धर्म प्रचारक (जमाती) बुधवार दोपहर फरार हो गए। बुधवार सुबह आई टेस्ट रिपोर्ट में 6 पॉजिटिव पाए गए थे। जैसे ही उन्हें इसका पता चला, होटल छोड़कर भाग गए। पुलिस ने घेराबंदी की तो 3 मुस्लिम विद्वान ब्रिज के नीचे रेलिंग के पास छुपे हुए पकड़े गए। शेष पांच अभी भी लापता है। पुलिस इन्हें तलाश रही है।

घटना बुधवार दोपहर करीब 2 बजे भंवरकुआं क्षेत्र स्थित होटल किंग्स पार्क की है। कोतवाली थाना पुलिस ने 30 मार्च को झंडा चौक स्थित मुसाफिरखाने से उत्तर प्रदेश के आठ लोगों को पकड़ा था। सभी के जांच नमूने लिए और होटल में क्वारंटाइन करवा दिया। बुधवार सुबह रिपोर्ट मिली कि उनमें से 6 लोगों को कोरोना संक्रमण है।

बताया जाता है एक डॉक्टर ने उन्हें रिपोर्ट के बारे में बता दिया।पुलिसकर्मी बाहर पहरा देते रहे और मरीज दीवार कूद कर फरार हो गए। दोपहर को खाना पहुंचा तो साथियों ने उनका खाना भी ले लिया। लेकिन जब डॉक्टरों की टीम अस्पताल ले जाने के लिए पहुंची और मरीजों का नाम पुकारा तो उन्हें गायब पाकर हतप्रभ रह गए।

इलाज नहीं कराना इसलिए भागे थे

तत्काल अफसरों को सूचना दी और उनकी तलाश में पुलिस टीमों को रवाना किया गया। अफसरों ने उनकी लोकेशन निकाली तो तीन माणिकबाग ब्रिज पर बैठे मिल गए। वह किसी वाहन का इंतजार कर रहे थे। पुलिसकर्मियों ने उन्हें घेरा तो हाथ जोड़ कर गिड़गिड़ाने लगे। उन्होंने कहा कि रिपोर्ट सुनकर घबरा गए थे। वह 14 दिन से होटल में रुके थे। उन्हें डर था कि अब तो उपचार तक रुकना पड़ेगा।

जानलेवा लापरवाही

इसके पहले भी अस्पताल से कोरोना पॉजिटिव मरीजों के भागने की घटनाएं हो चुकी हैं। तमाम समझाइश के बाद भी बुधवार को फिर कुछ लोगों ने गलती की। भागे पांच लोग नए इलाके और नए लोगों को संक्रमित कर सकते हैं। 

16 अप्रैल को सबसे ज्यादा पढ़ी जा रहीं खबरें

चलती ट्रेन में उड़ती मक्खी दीवार से क्यों नहीं टकराती, यहां पढ़िए
क्या आपको पता है डॉ. आम्बेडकर के नीले कोट का रहस्य, यहां पढ़िए
24 डिब्बे की एक्सप्रेस ट्रेन की कीमत कितनी होती है
मध्य प्रदेश: राज्यपाल ने यूनिवर्सिटी परीक्षाओं के निर्देश दिए 
इंदौर की लगाम थामने आगे बढ़े कैलाश विजयवर्गीय को कांटा लगा
लॉक डाउन: मध्य प्रदेश के 14 जिलों में राहत, 29 जिलों में लॉकइन की संभावना 
लॉक डाउन बढ़ गया, IPL-13 कब होगा, यहां पढ़िए 
मध्य प्रदेश: 2 नए जिले, कुल 26 में संक्रमण, आज 197, इंदौर 133, कुल 938
लॉकडाउन-2: भारत सरकार की गाइडलाइन जारी, पढ़िए क्या खुलेगा क्या बंद रहेगा 
FAKE हस्ताक्षर, डॉक्यूमेंट या पोस्ट बनाए तो IPC की किस धारा के तहत FIR होगी
ज्योतिरादित्य सिंधिया पर जमकर तंज कस रहे हैं लोग, बॉलीवुड ने भी चुटकी ली 
एक सब इंजीनियर की सेवा समाप्त, दूसरा सस्पेंड, चार का वेतन राजसात 
काला धन मामले में कमलनाथ के बहनोई एवं भांजे को स्वीटजरलैंड से नोटिस
3 मई के बाद लाइफ पहले जैसी नहीं रहेगी, नए कानून बनेंगे, काफी कुछ बदल जाएगा
श्योपुर में भाजपा नेता की हत्या, पहले गोली मारी फिर तलवार से काट डाला
कर्फ्यू में बेवजह बाहर घूम रहीं लगभग 2 दर्जन महिलाएं गिरफ्तार
Tags

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!