भोपाल। कोरोना वायरस का संक्रमण फैलने से रोकने के लिए देशभर में किए गए लॉकडाउन एवं भोपाल में लागू धारा 144 के बावजूद मस्जिद में नमाज पढ़ रहे 9 लोगों को गिरफ्तार किया गया है। इनके खिलाफ धारा 144 के उल्लंघन का मामला दर्ज किया गया है।
डीआईजी भोपाल शहर ने बताया कि लॉकडाउन का सख्ती से पालन करवाते हुए पिछले 24 घंटे में भोपाल पुलिस ने 105 लोगों के खिलाफ मामले दर्ज किए हैं। 22 मार्च से अब तक कुल 405 मामले दर्ज किए जा चुके हैं। भोपाल पुलिस जहां एक तरफ जरूरतमंदों की मदद कर रही है वहीं दूसरी तरफ नियमों का उल्लंघन करने वालों के साथ कड़ाई से पेश आ रही है।
कलेक्टर भोपाल का कहना है कि कोरोना संक्रमण कम करने एवं रोकने के लिये सबसे उचित एवं जरूरी माध्यम लॉक डाउन और सोशल डिस्टेंसिंग कारगर सिद्ध हो रहा है। इससे भोपाल जिले में कोरोना संक्रमण में कमी एवं स्थिरता बनी हुई है। इस अभियान में जिला प्रशासन और पुलिस प्रशासन एक अहम भूमिका निभा रहा है।