भोपाल। कलयुग में डॉक्टर को भगवान कहते हैं। भोपाल में कलयुग के कई भगवान और उनके सहयोगी कोरोनावायरस से पीड़ित हैं। शहर में संक्रमण लगातार बढ़ता जा रहा है और लाचार सरकार कोई कदम नहीं उठा पा रही थी। मीडिया के भारी दबाव के बात अंततः जांच शुरू हो गई है। इस जांच में यह पता लगाया जाएगा कि कलयुग के देवताओं में से वह कौन है जो भोपाल में कोरोनावायरस के संक्रमण के लिए जिम्मेदार है।
स्वास्थ्य आयुक्त फैज अहमद किदवई ने कहा है कि संक्रमित अफसरों और कर्मचारियों की कॉन्टैक्ट हिस्ट्री और इसके क्रम की पड़ताल करने के निर्देश जिला प्रशासन को दिए गए हैं। असलियत सामने आने के बाद संबंधित अधिकारी व कर्मचारी पर कार्रवाई होगी। किदवई ने बताया कि परस्पर संपर्क से ही कोरोना संक्रमण का विस्तार होता है। अत: प्रभावित व्यक्ति किन लोगों से किस क्रम में मिले और यह कहां से आरंभ हुआ, इसकी ट्रेसिंग आवश्यक है।
उन्होंने कहा कि यह पता लगाना होगा कि स्वास्थ्य संचालनालय में यह कहां से शुरू हुआ। जब तक संबंधित व्यक्ति स्वयं के संपर्कों के क्रम का ब्याेरा नहीं देंगे, तब तक कुछ कह पाना कठिन है। उल्लेख करना जरूरी है कि मध्य प्रदेश के स्वास्थ्य संचालनालय में प्रमुख सचिव पल्लवी जैन गोविल, हेल्थ कॉर्पोरेशन के एमडी रहे विजय कुमार जे के साथ डाॅ. वीणा सिन्हा सहित कई अधिकारी संक्रमित पाए गए हैं। यह क्रम लगातार जारी है।