भोपाल। सोशल मीडिया पर वायरल सूचनाओं से प्रेरित होकर बयान बाजी करने वाले मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान एक बार फिर शर्मसार हुए हैं। सीएम शिवराज सिंह ने 5 दिन पहले CMHO डॉक्टर सुधीर की एक वायरल फोटो शेयर करते हुए उन्हें नमन किया था, आज जब शहर में संक्रमित मरीजों की संख्या 92 हो गई तो ट्रांसफर कर दिया।
डॉक्टर सुधीर डहेरिया: कल तक सफल सेनापति थे, आज विफल अधिकारी
मात्र 5 दिनों में सीन बदल गया। भोपाल के मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉक्टर सुधीर लहरिया कल तक एक सफल सेनापति थे। पूरे देश में सोशल मीडिया पर उनकी फोटो वायरल हो रही थी। उन्हें त्याग, तपस्या और बलिदान की प्रतिमूर्ति बताया जा रहा था, आज एक विफल अधिकारी माने जा रहे हैं। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने उनका ट्रांसफर सीहोर कर दिया है। उनकी जगह डा प्रभाकर तिवारी भोपाल के नए CMHO होंगे।
याद आए बाबूलाल गौर: गलती घोड़े की नहीं घुड़सवार की होती है
इस मौके पर एक बार फिर मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री एवं भोपाल के जमीन से जुड़े भाजपा नेता स्वर्गीय बाबूलाल गौर याद आ रहे है। अगस्त 2016 में राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ की समन्वय बैठक में मध्य प्रदेश की ब्यूरोक्रेसी को बेलगाम बताया गया था। उस समय श्री बाबूलाल गौर ने कहा था कि मध्य प्रदेश की ब्यूरोक्रेसी वही है जो मेरे मुख्यमंत्री काल में थी। लेकिन, काम लेने वाला चाहिए। गाड़ी कैसी चलेगी, यह इस बात पर निर्भर करता है कि ड्राइवर कैसा है। जब मैं मुख्यमंत्री था तब मेरे साथ तो अधिकारी गली-मुहल्लों और गांव-गांव तक जाते थे। आप कह सकते हैं कि घोड़े में नहीं, घुड़सवार में कमी है।