E-GRAM SWARAJ App Download यहां से करें, पीएम नरेंद्र मोदी द्वारा ग्राम पंचायतों के लिए लांच

Bhopal Samachar

eGramSwaraj Mobile App Direct Download Link


नई दिल्ली। भारत के प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी ने पंचायत राज दिवस (24 अप्रैल 2020) के अवसर पर पंचायतों के प्रतिनिधियों को ऑनलाइन संबोधित करते हुए e-gram swaraj पोर्टल एवं मोबाइल एप्लीकेशन लॉन्च किया। 

To strengthen e-Governance in Panchayati Raj Institutions (PRIs) across the country, Ministry of Panchayati Raj (MoPR) has launched eGramSwaraj, a user friendly web-based portal. eGramSwaraj aims to bring in better transparency in the decentralised planning, progress reporting and work-based accounting. 

भारत सरकार की पंचायत राज मंत्रालय द्वारा शुरू किए गए ई-ग्राम स्वराज वेबसाइट एवं मोबाइल एप्लीकेशन में भारत के ग्रामीण क्षेत्रों से जुड़ी सभी जानकारियां एक साथ मिलेंगे। यहां ग्राम पंचायतों की प्रोफाइल, ग्राम पंचायतों के विकास के लिए प्लानिंग, बजट और उसकी एकाउंटिंग सहित अत्याधुनिक डैशबोर्ड मिलेगा। 
अपने मोबाइल में e-gram-swaraj Application अभी download करने के लिए यहां क्लिक करें

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!