ग्वालियर। किराना कारोबारियों को दुकानें बंद रखने की हिदायत दी गई है लेकिन इसके बाद भी शहर में खेरिज का कारोबार करने वाले किराना कारोबारी अपनी दुकानों के शटर चोरी छिपे खोल रहे हैं। शनिवार को दाल बाजार के शटर खुले थे और दुकानों पर खरीदारी हो रही थी, दुकानदार पुलिस को देखकर शटर डाउन कर रहे थे और जैसे ही पुलिस आगे बढ़ती तो शटर उठा लेते।
जिला प्रशासन और पुलिस कप्तान ने दाल बाजार के कुछ कारोबारियों को दुकानों के शटर उठाने की अनुमति दी है जिससे ऑनलाइन बेचने वालों को और प्रशासन द्वारा गरीबों को जो राशन दिया जा रहा है वह उपलब्ध कराया जा सके। ऑनलाइन की आड़ में दाल बाजार के अधिकांश शटर उठे थे और कारोबारी खेरिज में कारोबार कर रहे थे।
दाल बाजार में कारोबारी कारोबार कर रहे हैं इसकी खबर पुलिस अधिकारियों तक भी पहुंची। सुबह 8.30 बजे के बाद पुलिसकर्मी सक्रिय हो गए और उन्होंने दुकानों के शटर डाउन कराना शुरु कर दिए, जिन लोगों ने कहा कि वह ऑनलाइन डिलेवरी वालों को सामान पहुंचा रहें हैं उन्हें राहत दी गई।
कुछ दुकानें की हैं अधिकृत
प्रशासन द्वारा घर-घर राशन पहुंचाने के लिए दो दर्जन से ज्यादा दुकानें अधिकृत की गई हैं जो ऑनलाइन डिलेवरी दे रही हैं। इन दुकानों पर राशन की कमी न रहे इसके लिए दाल बाजार में कुछ दुकानों को अनुमति दी गई है कि वह सिर्फ ऑनलाइन कारोबारियों को सामान देंगे, लेकिन यह कारोबारी ऑनलाइन की आड़ में अपना कारोबार चमका रहे हैं।
कीबोर्ड के बटन ABCD (अल्फाबेटिकल) क्यों नहीं होते, क्या कोई रीजन है या गलती