गेहूं उपार्जन के कार्य में सब इंजीनियर्स की ड्यूटी लगाई | GWALIOR NEWS

NEWS ROOM
ग्वालियर। रबी मौसम में गेहूँ उपार्जन का कार्य जिले में 15 अप्रैल से शुरू हो रहा है। यह कार्य सहकारिता विभाग की समितियों एवं कर्मचारियों द्वारा किया जाना था। लेकिन सहकारिता विभाग के अधिकारी एवं कर्मचारियों की सेवायें कोरोना वायरस (कोविड-19) के संक्रमण को रोकने हेतु ली गई है। इनके स्थान पर गेहूँ उपार्जन के कार्य हेतु जल संसाधन हरसी डबरा एवं शिक्षा विभाग के उपयंत्रियों को सौंपी गई है जो संबंधित क्षेत्र के इंसीडेंट कमांडर के निर्देशानुसार कार्य करेंगे।

कलेक्टर एवं जिला मजिस्ट्रेट कौशलेन्द्र विक्रम सिंह ने इस संबंध में जारी आदेश में उल्लेख किया है कि शासन के निर्देशानुसार 15 अप्रैल 2020 से गेहूँ का उपार्जन कार्य शुरू होगा। यह कार्य सहकारिता विभाग की समितियों एवं कर्मचारियों द्वारा किया जाना था। लेकिन उक्त विभाग के कर्मचारियों को कोरोना वायरस के संक्रमण को रोकने हेतु विभिन्न कार्य सौंपे गए हैं। ऐसी स्थिति में सहकारिता विभाग के कर्मचारियों के स्थान पर जल संसाधन एवं शिक्षा विभाग के अधिकारी एवं कर्मचारियों की ड्यूटी लगाई गई है जो संबंधित क्षेत्र के इंसीडेंट कमांडर के निर्देशानुसार कार्य करेंगे।

गेहूँ उपार्जन हेतु महाराजपुरा बरेठा भिण्ड रोड़ टोल नाका पर हरसी जल संसाधन विभाग डबरा के उपयंत्री संजीव बाथम प्रात: 7 बजे से दोपहर 3 बजे तक, उपयंत्री राजेन्द्र कुमार सक्सेना दोपहर 3 बजे से रात्रि 11 बजे तक, उपयंत्री सुधीर कुमार गौड रात्रि 11 बजे से प्रात: 7 बजे तक ड्यूटी पर रहकर गेहूँ उपार्जन का कार्य देखेंगे। निरावली तिराहा मुरैना टोल नाका क्षेत्र में रूपकिशोर श्रीवास्तव प्रात: 7 बजे से दोपहर 3 बजे तक, उपयंत्री जयलोकेश शर्मा दोपहर 3 बजे से रात्रि 11 बजे तक, उपयंत्री अवध कुमार गुप्ता रात्रि 11 बजे से प्रात: 7 बजे तक रहेंगे। मोहना चैक पोस्ट पर उपयंत्री अखिल कुमार श्रीवास्तव प्रात: 7 से दोपहर 3 बजे तक, उपयंत्री नंदकुमार प्रजापति दोपहर 3 से रात्रि 11 बजे तक, उपयंत्री सुनील कुमार स्वर्णकार की ड्यूटी रात्रि 11 बजे से प्रात: 7 बजे तक लगाई गई है।

चिरवाई चैक पोस्ट पर उपयंत्री संजय रावत की दोपहर 3 बजे से रात्रि 11 बजे तक ड्यूटी लगाई गई है। जबकि इंसीडेंट कमांडर श्रीमती वंदना यादव के निर्देशानुसार स्कूल शिक्षा विभाग के उपयंत्री डी एस जादौन प्रात: 6 से दोपहर 2 बजे तक, उपयंत्री राधेश्याम शर्मा दोपहर 2 बजे से शाम 8 बजे तक और उपयंत्री एन एस धाकड़ रात्रि 8 बजे से प्रात: 6 बजे तक कार्य करेंगे।

14 अप्रैल को सबसे ज्यादा पढ़ी जा रहीं खबरें

पुरानी बाइक का पिकअप कम क्यों हो जाता है 
किसान सावधान! पश्चिम से काली घटाएं उठ रही हैं, बारिश होगी 
बंदूक की गोली में यदि माचिस से आग लगाएं तो क्या होगा 
1.35 करोड़ कर्मचारी NPS अकाउंट से निकासी कर सकते हैं 
IIFA के बाद IPL 2020 की भी उम्मीद खत्म, दादा ने कहा भूल जाइए 
क्या आपको पता है डॉ. आम्बेडकर के नीले कोट का रहस्य, यहां पढ़िए 
कमलनाथ की दलीलें खारिज, सुप्रीम कोर्ट में केस हार गए, योग्यता पर सवाल 
SDOP ने सिंधिया भक्त पूर्व विधायक को ऐसी धूल चटाई, कोरोना से ज्यादा वायरल हो गई (आडियो सुनें) 
कामवाली बाई, सब्जी वाला सहित 15 उद्योगों को सशर्त मंजूरी देने वाली है सरकार: IANS Report 
मई के लास्ट वीक में खुल सकते हैं स्कूल-कॉलेज 
मध्यप्रदेश में मंत्रिमंडल नहीं, विशेष कार्य दल का गठन 
क्या गुजारा भत्ता में भी वेतन की तरह DA बढ़ाया जा सकता है 
जहां कोरोना नहीं है वहां मनरेगा शुरू होगा: सीएम शिवराज सिंह 
छिंदवाड़ा मीटिंग में कमलनाथ के PA की मौजूदगी पर हंगामा (वीडियो देखें) 
खबर का असर: कोरोना मरीजों के समर्थन में सीएम शिवराज सिंह 
मध्य प्रदेश: कुल संक्रमित 614, मृत्यु 50, स्थिर 499, गंभीर 14, स्वस्थ हुए 51 
कोरोना शवदाह गृह में जूनियर ने शव की जगह सीनियर कर्मचारी को जिंदा जला दिया
Tags

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!