इंदौर। कोरोना संक्रमण से जंग लड़ रहे पुलिस अधिकारी व कर्मचारियों को साप्ताहिक अवकाश मिलेगा। यह पहला जिला है जहां जवानों के लिए अवकाश प्रारंभ किया गया है। शुक्रवार से इसकी शुरुआत होगी। आईजी विवेक शर्मा के मुताबिक कोरोना संक्रमण के दौर में सभी पुलिसकर्मियों को 12 से 14 घंटे ड्यूटी करनी पड़ रही है। ऐसे में उन्हें मानसिक तनाव व शारीरिक थकान रहती है। मन में नकारात्मकता हावी होने का अंदेशा रहता है।
इसे देखते हुए उन्होंने एसपी (पूर्व) मो. यूसुफ कुरैशी व एसपी (पश्चिम) महेशचंद जैन को छुट्टी के लिए रोस्टर तैयार करने के निर्देश दिए हैं। पहले दौर में एक एएसपी, दो सीएसपी, चार टीआई व प्रत्येक थाने के चार-चार पुलिसकर्मियों को अवकाश दिया जाएगा। इस दिन वे पूरी तरह अवकाश पर रहेंगे और शासकीय कार्य से मुक्त रहेंगे। इससे वे रोग प्रतिरोधक क्षमता बढ़ा सकेंगे।
गौरतलब है कि इंदौर कोरोना वायरस का प्रदेश में हॉट स्पॉट बना हुआ है। यहां कोरोना मरीजों की संख्या 1000 से पार पहुंच चुकी है। ऐसे में इंदौर में अधिकतर इलाकों में पुलिस जवान तैनात किए गए हैं और लगातार ड्यूटी दे रहे हैं। इंदौर में संक्रमण अधिक होने के कारण पुलिस जवानों को भी मानसिक व शारीरिक राहत देना जरूरी है ताकि ड्यूटी के दौरान किसी भी तरह का तनाव न रहे।
गुरुवार रात आई रिपोर्ट के अनुसार इंदौर में 84 नए मरीज पॉजिटिव पाए गए हैं। इन्हें मिलाकर अब तक यहां कोरोना पॉजिटिव मरीजों की संख्या 1029 हो चुकी है। गुरुवार को ही कोरोना पॉजिटिव दो मरीजों ने दम तोड़ दिया। अब तक इंदौर में 55 मरीजों की मौत हो चुकी है। इधर इंदौर के आसपास के जिलों उज्जैन में 31 तो भोपाल में 25 नए कोरोना मरीजों की पुष्टि हुई। वहीं उज्जैन व खंडवा में एक-एक व्यक्ति की मौत से प्रदेश में कुल मृतक संख्या 84 हो गई।
24 अप्रैल को सबसे ज्यादा पढ़ी जा रही खबरें
दो इलेक्ट्रिक पोल के बीच तार ढीला क्यों होता है, सीधा क्यों नहीं होता, आइए जानते हैंलॉक डाउन में अमूल ने दाम घटाए, बिक्री बढ़ी, आइसक्रीम नहीं पनीर खा रहे हैं लोग
रेलवे स्टेशन और रेलवे जंक्शन में क्या अंतर है, एक स्टेशन कब जंक्शन बन जाता है
बेईमान राशन विक्रेता का वीडियो बनाकर भेजें: कलेक्टर
मध्यप्रदेश कोरोना बुलेटिन: आज नए 100, कुल पॉजिटिव 1687, मृत्यु 83, स्वास्थ 203, सबसे गंभीर उज्जैन
मध्य प्रदेश: स्कूलों में छुट्टी एवं online class के नए आदेश
RGPV ने ऑनलाइन परीक्षाओं की तैयारियां शुरू की, EXAM DATE FIX
तकिए के पीछे न्यूड नेहा कक्कड़, फैंस ने जमकर ट्रोल किया
ज्योतिरादित्य सिंधिया: बीजेपी ज्वाइन करने के बाद भी कांग्रेस के कनेक्शन में क्यों हैं
कोरोनावायरस के कारण कर्मचारियों व पेंशनर्स के महंगाई भत्ता पर रोक
कमलनाथ के प्रिय IAS सभाजीत यादव रिटायरमेंट के 10 दिन पहले सस्पेंड
कोरोना पॉजिटिव के शव को कब्रिस्तान की जगह सीधे घर ले गए परिजन
DAMOH: 6 साल की मासूम का रेप, आंख फोड़ी, बोरे में बंद कर जंगल में फेंका
मंत्रिमंडल : जब कुछ न बन सका तो तमाशा बना लिया
मध्यप्रदेश में कॉलेज प्रोफेसरों के ग्रीष्मकालीन अवकाश निरस्त
जीतू पटवारी द्वारा फॉलेन आउट किए अतिथि विद्वानों को शिवराज सिंह सेवा में लेंगे: संघर्ष मोर्चा को उम्मीद