बस एक महीना और, सब सामान्य हो जाएगा: इंदौर कलेक्टर / INDORE NEWS

Bhopal Samachar
इंदौर। भारतीय प्रशासनिक सेवा के अधिकारी श्री मनीष सिंह ने इंदौर कलेक्टर पद पर ज्वाइन करते समय कहा था कि इंदौर में कोरोनावायरस के मरीजों की संख्या 250 तक जाएगी, आज उनका कहना है कि यह संख्या 1500 तक जा सकती है। 26 अप्रैल शाम 4:00 बजे मरीजों की संख्या 1176 थी। चौंकाने वाली बात यह है कि इंदौर में औसत हर पांचवा सैंपल पॉजिटिव पाया जा रहा है। इन सबके बीच इंदौर कलेक्टर मनीष सिंह का कहना है कि अगले 30 दिनों में हालात सामान्य हो जाएंगे।

दो चार दिन में पूरा बैकलॉग क्लियर हो जाएगा

इंदौर के कलेक्टर मनीष सिंह ने कहा कि अभी बड़ी संख्या में कोरोना पॉजेटिव मरीज सामने आएंगे लेकिन इससे घबराने की जरूरत नहीं। उन्होंने कहा कि हमें कोरोना वायरस से घबराने के बजाय सतर्कता बरतने की आवश्यकता है। उन्होंने कहा कि टेस्ट सैंपल का बैकलॉग बढ़ गया है। दो चार दिन में पूरा बैकलॉग क्लियर हो जाएगा। इन सैंपल में से अधिकांश सैंपल क्वारेंटाइन वाले लोगों के हैं या पुराने सैंपल हैं, जिन्होंने ट्रीटमेंट ले लिया है औऱ वो ठीक भी हो गए हैं। उन्होने कहा कि आगामी एक माह में इंदौर में के हालात सामान्य हो जाएंगे।

200 से 300 पॉजिटिव मरीज सामने आएंगे

मनीष सिंह ने कहा कि 1600 सैंपल की जांच की जानी है जिसमें से 606 सैंपल पांडिचेरी और 500 सैंपल शनिवार को अहमदाबाद भेजे गए हैं और 500 सैंपल रविवार को अहमदाबाद भेजे गए हैं। उनकी रिपोर्ट में 200 से 300 पॉजिटिव मरीज सामने आएंगे।

इंदौर में हर 5वां संदिग्ध कोरोना पॉजिटिव 

गौर करने वाली बात है कि कोरोना वायरस को लेकर प्रदेश में इंदौर की स्थिति सबसे ज्यादा खराब है। यहां हर पांचवा संदिग्ध कोरोना पॉजिटिव निकल रहा है। इसको लेकर इंदौर कलेक्टर ने हॉटस्पॉट क्षेत्रों समेत घर-घर जाकर सघन कोरोना स्क्रीनिंग अभियान चला रखा है जिसमें अभी तक 18 लाख लोगों की स्क्रीनिंग हो चुकी है। अगले 4 दिनों में 30 लाख लोगों के सर्वे का काम पूरा हो जाएगा जिसके बाद इंदौर में संक्रमण की स्थिति साफ हो जाएगी।

इंदौर में 57 लोगों की मौत हो चुकी है

गौरतलब है कि राज्य में अब तक 103 लोगों की कोरोना संक्रमण से मौत हो चुकी है। वहींं, कोरोना से इंदौर में 57 लोग अपनी जान गंवा चुके हैं। देश में कोरोना वायरस से सबसे ज्यादा प्रभावित जिलों में शामिल इंदौर में 1176 पॉजिटिव केस मिले हैं, जिनमें से अब तक 57 लोगों की मौत हो चुकी है। जबकि 107 मरीज पूरी तरह स्वस्थ हो चुके हैं। 

राशन और सब्जियों को तरस रहे हैं लोग 

लॉक डाउन में लोगों को उनके दरवाजे पर दूध, राशन और सब्जी पहुंचाने के मामले में इंदौर प्रशासन कई स्थानों पर फेल नजर आ रहा है। इंदौर शहर में केवल कुछ चुनिंदा स्थानों पर होम डिलीवरी की सेवाएं ठीक प्रकार से चल रही है। इसके चलते प्रशासन के पास सफलता के आंकड़े हैं परंतु लॉक डाउन में जरूरी है कि हर आखिरी आदमी तक होम डिलीवरी पहुंचे। इंदौर की करीब 40% आबादी प्रशासन के होम डिलीवरी सिस्टम से परेशान है। पूरे देश में गली मोहल्लों की एकल दुकानें खुली हुई है परंतु इंदौर में कलेक्टर किसी भी दुकान को खोलने नहीं दे रहे, जिन दुकानों को कलेक्टर ने अनुमति दी है वह 100% होम डिलीवरी नहीं कर रही। यह बताने की जरूरत नहीं की सफलता से मतलब 100% ही हो सकता है। क्योंकि यदि 1% भी कम है तो इसका अर्थ हुआ है इंदौर में दो हजार से ज्यादा लोग भूखे हैं।

27 अप्रैल को सबसे ज्यादा पढ़ी जा रहीं खबरें

कार की स्टीयरिंग बीच सेंटर में क्यों नहीं होती, साइड क्यों होती है
SC-ST के धनाढ्य लोगों को आरक्षण का लाभ नहीं मिलना चाहिए: सुप्रीम कोर्ट 
ब्रेकिंग! भिड़े की बेटी सोनू का अफेयर टप्पू से नहीं गोली से चल रहा है! 
क्या LAPTOP को बिस्तर पर रखकर चलाने से वह जल्दी खराब हो जाता है, यहां पढ़िए
SR25 ASHA CONFECTIONARY की महंगी कार का तमाशा बन गया, उठक-बैठक लगानी पड़ी
ग्वालियर 10 मंजिला एमके सिटी में आग, लोग चौथी मंजिल से कूदे, बिल्डर गिरफ्तार, मामला दर्ज 
मध्य प्रदेश: कोरोना 2000 के पार, 145 नए पॉजिटिव, 100 से ज्यादा मौतें 
SLAP KINGS बना दुनिया का सबसे लोकप्रिय मोबाइल गेम, PUBG और Call Of Duty को पीछे छोड़ा
yesterday और tomorrow को हिंदी में 'कल' क्यों बोलते हैं, दो अलग-अलग शब्द क्यों नहीं 
मध्य प्रदेश के कई इलाकों में आंधी-बारिश, उमरिया में बिजली गिरी, 4 मरे 
ज्योतिरादित्य सिंधिया पर तंज से SDM नाराज, पटवारी को सस्पेंड किया 
रेलवे स्टेशन और रेलवे जंक्शन में क्या अंतर है, एक स्टेशन कब जंक्शन बन जाता है 
भोपाल में नए 36 जमाती कोरोना पॉजिटिव, हज हाउस में क्वॉरेंटाइन थे 
श्योपुर में सुलग रही है किसान आंदोलन की चिंगारी, कमलनाथ ने आवाज उठाई 
नेत्रहीन पीड़िता ने आवाज सुनते ही रेप के आरोपी को पहचान लिया 
Tags

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!