जबलपुर। जबलपुर ने राहत की सांस ली थी कि फिर से तनाव पैदा हो गया। कोरोना वायरस से संक्रमित 6 मरीज पूरी तरह से स्वस्थ होकर अस्पताल से डिस्चार्ज हुए थे तभी शनिवार रात आई रिपोर्ट में पांच नए पॉजिटिव मामले सामने आ गए। कुल 78 सैंपल जांच के लिए भेजे थे जिसमें से 5 पॉजिटिव मिले हैं। इस तरह जबलपुर में कोरोना के पॉजिटिव मरीजों की संख्या बढ़कर 20 हो गई है।
राठौर समाज में 4 नए पॉजिटिव
शनिवार की रात मिले 78 सैंपल की रिपोर्ट में 5 कोविड-19 पॉजिटिव पाए गए। इसमें चार संक्रमित एक ही परिवार के पाए गए हैं। इसमें नमिता राठौर (44), लता राठौर (37), अश्विनी राठौर (23) और रीतेश राठौर (38) हैं। ये सभी पूर्व में संक्रमित सुशील राठौर के परिवार से संबंधित हैं। सराफा क्षेत्र से अब तक 8 पॉजिटिव केस सामने आ चुके हैं।
13 अप्रैल को नेगेटिव थी आज पॉजिटिव हो गई
एक अन्य पॉजिटिव मरीज कचनार सिटी विजय नगर निवासी नुसरत परवीन हैं। नुसरत परवीन का 13 अप्रैल को भी सैंपल लिया गया था। तब उनकी रिपोर्ट निगेटिव आई थी, इस बार आई रिपोर्ट में नुसरत संक्रमित पाई गई हैं। देर रात कलेक्टर और टीम ने शहर के कैंटोनमेंट एरिया का दौरा किया। इस दौरान उन्होंने लाउडस्पीकर लेकर लोगों से लॉकडाउन का पालन करने की अपील की।