जबलपुर आध्यात्मिक केंद्र में नेपाल से आई युवती ने आत्महत्या की / JABALPUR NEWS

NEWS ROOM
जबलपुर। त्रिमूर्ति नगर स्थित आध्यात्मिक केंद्र में अध्ययन के लिए नेपाल से आई 26 वर्षीय युवती ने फाँसी लगाकर आत्महत्या कर ली। सूचना मिलने पर पुलिस ने मौके पर पहुँचकर मर्ग कायम कर जाँच शुरू की है। प्रारंभिक जाँच में केंद्र में शिष्या द्वारा फाँसी लगाए जाने के कारणों का पता नहीं चल सका है।  

पुलिस के अनुसार त्रिमूर्ति नगर में स्थित आध्यात्मिक केंद्र में पढ़ाई कर रही नेपाल निवासी युवती ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। मौके से पुलिस को सुसाइट नोट मिला है, जिसमें लिखा है कि मैं अपनी मर्जी से यह कदम उठा रही हूं। मैं भगवान में लीन हो रही हूं। इसके अलावा अन्य बातें भी लिखी है। पुलिस ने सुसाइट नोट को जब्त करते हुए शव को पीएम के लिए भिजवाते हुए जांच शुरू कर दी है। जांच के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी। 

आध्यात्मिक केंद्र की शिष्या रीता रानी सांगरे (Rita Rani Sangre) उम्र 43 वर्ष ने रिपोर्ट दर्ज कराई है कि वह मूलत: उड़ीसा की रहने वाली है। यहाँ त्रिमूर्ति नगर आध्यात्मिक केंद्र में रहकर अध्ययन करती है। उसके साथ नेपाल निवासी नीता कटल (Neeta Katal) भी अध्ययन कर रही थी। दोपहर 12 बजे के करीब नीता छत पर गई थी। बाकी लोग नीचे आराम कर रहे थे। शाम करीब सवा 5 बजे के करीब केंद्र की मनोरमा माता के साथ हम छत पर गए तो देखा कि नीता छत की सीढिय़ों से लगी ग्रिल की रॉड से चुनरी का फँदा बाँधकर लटकी हुई थी, उसकी मौत हो चुकी थी। मर्ग कायम कर पुलिस ने आत्महत्या के कारणों का पता लगाने पूछताछ की लेकिन कारण ज्ञात नहीं हो सका है।


23 अप्रैल को सबसे ज्यादा पढ़ी जा रही खबरें

दो इलेक्ट्रिक पोल के बीच तार ढीला क्यों होता है, सीधा क्यों नहीं होता, आइए जानते हैं
चरणामृत क्यों पीते हैं, कोई साइंस है या ब्राह्मणों की दूसरों को नीचा दिखाने वाली परंपरा 
मच्छर शाम के समय सिर के ऊपर क्यों भिनभिनाते हैं 
कमलनाथ के प्रिय IAS सभाजीत यादव रिटायरमेंट के 10 दिन पहले सस्पेंड 
RGPV ने ऑनलाइन परीक्षाओं की तैयारियां शुरू की, EXAM DATE FIX
मध्य प्रदेश: 35 नए पॉजिटिव, टोटल 1587, 28वें जिले में संक्रमित मरीज मिला 
MP BOARD परीक्षाओं के गृह मूल्यांकन हेतु गाइडलाइन जारी 
किसानों के लिए बिना क्रेडिट कार्ड के 20 लाख का LOAN, सब्सिडी भी मिलेगी 
खबर का असर: मध्य प्रदेश में मंत्रियों को संभाग के बाद विभाग भी मिले 
कोरोना संक्रमित मुस्लिम गांव से सर्वे टीम को भगाया, 1 गांव में 10 पॉजिटिव मिले हैं 
नगरीय निकायों में प्रशासकीय समितियां असंवैधानिक, 243-A का उल्लंघन: सज्जन वर्मा 
भोपाल टोटल लॉक डाउन: सरेआम 17 साल की लड़की का अपहरण और रेप 
लॉक डाउन में अमूल ने दाम घटाए, बिक्री बढ़ी, आइसक्रीम नहीं पनीर खा रहे हैं लोग 
तकिए के पीछे न्यूड नेहा कक्कड़, फैंस ने जमकर ट्रोल किया 
RSS नेता के भतीजे की हत्या, सदमे में RSS नेता की मौत
Tags

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!