जबलपुर। जबलपुर में खमरिया सर्किल में पदस्थ दो महिला पटवारियों को कार्य में लापरवाही करने के मामले में सस्पेंड किया गया है, दोनों ही पटवारियों ने सौंपे गए कार्यो का निर्वहन नहीं किया और बैठकों में भी कोई जानकारी प्रस्तुत नहीं की थी। यहां तक की बैठक से भी गैर हाजिर मिली।
इसके अलावा आरआई के विरुद्ध अनुशासनात्मक कार्यवाही व तहसीलदार का सात दिन का वेतन काटने के निर्देश दिए जाने की खबर है। यह कार्यवाही एसडीएम के पत्र पर कलेक्टर भरत यादव ने की है। हालांकि इस बात की अभी अधिकारिक तौर पर पुष्टि नहीं की गई है। लेकिन पता चला कि आरआई को नोटिस देने के बाद कार्रवाई को रोक दिया गया। यहां संशय वाली कार्रवाई देखने मिली। जिसकी पुष्टी अधिकारियों द्वारा नहीं की गई।
इन महिला पटवारियों पर हुई कार्यवाही
जारी आदेश के मुताबिक फसल कटाई में किसानों को होने वाली समस्या, कोविड 19 यानी कोरोना संक्रमण के दौरान मिले दायित्वों को समय पर पूरा नहीं किया गया। जिसके चलते खमरिया सर्किल में पदस्थ श्रेया दीक्षित और दर्शिता पांडे को निलंबित किया गया है।