मदन महल की पहाड़ियों में भीषण आग, क्षेत्र में डर और दहशत | JABALPUR NEWS

जबलपुर। जबलपुर के मदन महल इलाके में उस वक्त हड़कंप मच गया जब आने जाने वालों ने अचानक मदन महल की पहाडिय़ों से आग की बड़ी-बड़ी लपटों को उठते देखा। पहले तो यह आग बेहद ही सामान्य नजर आ रही थी, लेकिन जैसे ही हवा के झोंकों ने आग को छुआ आग ने भयावह रूप धारण कर लिया जिसे देख क्षेत्र वासियों में हड़कंप मच गया। देर रात तक आग पर काबू नहीं पाया जा सका है।   

जानकारी के अनुसार आग दोपहर 1.30 बजे के लगभग लगना बताया जा रहा है। आग लगने की सूचना क्षेत्रिय लोगों ने तत्काल नगर निगम के दमकल विभाग को दी। आग लगने की सूचना पाते ही दमकल विभाग पूरे अमले के साथ मौके पर पहुंचा और ठाकुरताल, नयागांव की पहाडिय़ों में लगी आग आग पर काबू पा लिया और 5 बजे लौट आया। लेकिन ठीक 5 बजे फिर आग ने भयानक रूप ले लिया और आग की लपटें निकलने लगी। 

बताया जाता है कि बदनपुर, दानवबाबा एरिया, सैनिक सोसायटी पहाडिय़ों की झाडिय़ों में हवा के साथ आग फैल गई है। सूचना पर तत्काल पहुंचे दमकल कर्मचारी आग पर काबू पाने का प्रयास करने लगे, लेकिन आग पर काबू नहीं पा सके। सूचना पर वन विभाग का अमला भी मौके पर पहुंचा और आग पर काबू पाने का प्रयास करने लगा। देर रात तक आग पर काबू नहीं पाया जा सका है।

जानकारी के अनुसार आग लगने का कारण अज्ञात बताया जा रहा है। बताया जाता है कि आग विकराल रूप धारण कर चुकी है, जिस की लपटों को कई किलोमीटर दूर से भी आसानी से देखा जा सकता है। मौके पर पहुंचे अधिकारियों ने आग को बुझाने की रणनीति बनाई और एक के बाद एक कई दमकल गाडिय़ां मौके पर पहुंचने लगी। आग लगने की खबर भी आग की तरह पूरे क्षेत्र में फैली, जिसके बाद आसपास के लोग की भीड़ भी मौके पर लग गई। दमकल कर्मचारियों को मानें तो आग रह रहकर दहक रही है। वन विभाग के अधिकारी आग पर काबू करने की कोशिश कर रहे हैं।


15 अप्रैल को सबसे ज्यादा पढ़ी जा रहीं खबरें

क्या आपको पता है डॉ. आम्बेडकर के नीले कोट का रहस्य, यहां पढ़िए
लॉक डाउन: मध्य प्रदेश के 14 जिलों में राहत, 29 जिलों में लॉकइन की संभावना
बंदूक की गोली में यदि माचिस से आग लगाएं तो क्या होगा
लॉक डाउन बढ़ गया, IPL-13 कब होगा, यहां पढ़िए 
चलती ट्रेन में उड़ती मक्खी दीवार से क्यों नहीं टकराती, यहां पढ़िए 
मध्यप्रदेश में भीषण गर्मी शुरू, खरगोन से होशंगाबाद तक लू का कहर 
पुरानी बाइक का पिकअप कम क्यों हो जाता है 
किसान सावधान! पश्चिम से काली घटाएं उठ रही हैं, बारिश होगी 
एक सब इंजीनियर की सेवा समाप्त, दूसरा सस्पेंड, चार का वेतन राजसात 
मप्र में शराब और भांग की दुकानें 21 अप्रैल से खुलेंगी 
कमलनाथ की दलीलें खारिज, सुप्रीम कोर्ट में केस हार गए, योग्यता पर सवाल 
मध्य प्रदेश: 127 पॉजिटिव, इंदौर 98, भोपाल 20, कुल 23 जिले संक्रमित, 7 में सुधार
20 अप्रैल के बाद सशर्त छूट-छाट दी जा सकती है, लॉकडाउन 3 मई तक रहेगा: प्रधानमंत्री 
छिंदवाड़ा मीटिंग में कमलनाथ के PA की मौजूदगी पर हंगामा (वीडियो देखें) 
देश लॉकडाउन, सीमाएं सील, फिर भी कुत्ते सहित इंदौर से ग्वालियर पहुंचा पूरा परिवार
ज्योतिरादित्य सिंधिया पर जमकर तंज कस रहे हैं लोग, बॉलीवुड ने भी चुटकी ली 
भोपाल में ऑनड्यूटी पुलिस वाले ने खुद को गोली मारी
Tags

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!