MAZDOOR UPBOCW app download यहां से करें, उत्तर प्रदेश की आर्थिक सहायता प्राप्त करने हेतु

Lockdown में मजूदर, श्रमिक वर्गो (labour class) को आर्थिक संकट (financial crisis) से उबारने के लिए उनके खाते में uttar Pradesh government एक-एक हजार रुपये की राशि भेज रही है लेकिन अधिकांश श्रमिकों के खाते अपडेट नहीं होने से समस्या आ रही है। जिसके निदान के लिए श्रम विभाग (labour Department Uttar Pradesh) ने एक मोबाइल एप लांच (mobile App launch) किया है, जिससे श्रमिक घर बैठे ही अपना बैंक अकाउंट डिटेल अपडेट (bank account detail update) कर सकता है। 

कोरोना वायरस को लेकर सभी संस्थान बंद हैं। श्रमिक वर्ग आर्थिक संकट से न जूझे इसके लिए सरकार प्रत्येक श्रमिक के खाते में 1 हजार रुपये की राशि जमा करा रही है। लेकिन नियमित मजदूरों का खाता अपडेट नहीं है। श्रम प्रवर्तन अधिकारी धीरज सिंह ने बताया कि श्रमिक घर से खातों को अपडेट कर सके इसके लिए मोबाइल यूपीबीओसीडब्लू एप लांच किया है। 

सत्यापन हेतु मोबाइल नंबर, पंजीयन संख्या, आधार नंबर दर्ज कराने के बाद सत्यापित पर क्लिक करने के बाद आए ओटीपी नंबर को दर्ज कर खाता अपडेट किया जा सकता है।
UPBOCW app download करने के लिए यहां क्लिक करें

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!