Will Lockdown Extend in madhya Pradesh
भोपाल। मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान ने मध्यप्रदेश में लॉक डाउन के संदर्भ में बयान जारी किया है। उनका कहना है कि परिस्थितियों को देखकर फैसला लेंगे। लोगों की जिंदगी इन ज्यादा जरूरी है।
उत्तर प्रदेश सहित कई राज्यों में मुख्यमंत्रियों ने स्थिति स्पष्ट कर दी है। 15 अप्रैल को मध्य प्रदेश में लॉक डाउन खत्म होगा या नहीं इस सवाल के जवाब में शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि परिस्थितियों को देखकर फैसला लेंगे। लॉक डाउन की परेशानियां सह लेंगे। अर्थव्यवस्था भी बाद में खड़ी की जा सकती है परंतु यदि लोगों की जान चली गई तो उसे कैसे वापस लाएंगे।
15 अप्रैल से गेहूं उपार्जन के निर्देश दे चुके हैं शिवराज
सोमवार को कृषि विभाग की समीक्षा बैठक करते हुए मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान 15 अप्रैल से कृषि उपज मंडियों में निर्धारित समर्थन मूल्य पर गेहूं के उपार्जन के लिए निर्देश जारी कर चुके हैं इसी के साथ यह माना जा रहा था कि भोपाल, इंदौर, उज्जैन और मुरैना को छोड़कर शेष पूरे मध्यप्रदेश में 15 अप्रैल को लॉक डाउन की शर्तों में ढील देते हुए उसे हटाने की तरफ कदम बढ़ाए जाएंगे।
06 अप्रैल को सबसे ज्यादा पढ़ी गईं खबरें
मध्यप्रदेश में लॉक डाउन कहां बढ़ेगा, कहां नहीं: मुख्यमंत्री की बैठक में मिले संकेत
कोर्ट में गीता पर हाथ रखकर कसम क्यों खिलाते थे, रामायण पर क्यों नहीं है
कोर्ट में गीता पर हाथ रखकर कसम क्यों खिलाते थे, रामायण पर क्यों नहीं है