प्रदेश में कोरोना संक्रमण कम हो रहा है, मरीज भी ठीक हो रहे हैं: सीएम शिवराज सिंह / MP NEWS

Bhopal Samachar
भोपाल। मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा है कि प्रदेश में भोपाल सहित अन्य जिलों में कोरोना की स्थिति में सुधार हो रहा है। बड़ी संख्या में  मरीज ठीक होकर घर जा रहे हैं। कई जिले संक्रमण मुक्त हो रहे हैं तथा संक्रमण की गति धीमी हो रही है। शिवपुरी एवं छिंदवाड़ा जिलों में पिछले 16 दिनों से कोई भी कोरोना मरीज पॉजीटिव नहीं पाया गया है। विदिशा जिले में पिछले 11- 12 दिनों से कोई प्रकरण पॉजीटिव नहीं आया है। श्री चौहान आज मंत्रालय में मंत्रियों एवं वरिष्ठ अधिकारियों के साथ प्रदेश में कोरोना की स्थिति एवं व्यवस्थाओं की वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से समीक्षा कर रहे थे। 

989 में से 14 प्रकरण पॉजीटिव

भोपाल की स्थिति के विषय में बताया गया कि गत दिन में भोपाल के 989 कोरोना टैस्ट में से 14 प्रकरण ही पॉजीटिव पाए गए। अब प्रोफेसर कॉलोनी क्षेत्र पूंर्णत: संक्रमण मुक्त हो गया है। श्री चौहान ने क्वारेंटाइन क्षेत्रों में अच्छी व्यवस्था किए जाने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि वहां सोशल डिस्टेंसिंग हो तथा भोजन आदि की अच्छी व्यवस्थाएँ सुनिश्चित हों।

सब्जी मंडियों को विकेन्द्रीकृत करें

स्वास्थ्य मंत्री डॉ. नरोत्तम मिश्रा ने निर्देश दिए कि नगर के बाहर सब्जी मंडियों को और विकेन्द्रीकृत किया जाए। सब्जी लाने-ले जाने वाले मेटाडोर और ठेलों की संख्या बढ़ाई जाए। 

निजी चिकित्सालय न खुलें तो लायसेंस निरस्त करें

मुख्यमंत्री ने निर्देश दिए कि यदि कोई निजी चिकित्सालय न खुले, तो उसका लायसेंस निरस्त करने की कार्रवाई की जाए। मुख्य सचिव ने निर्देश दिए कि कलेक्टर एक टीम बनाकर दि‍खवाएं कि निजी चिकित्सालय खुल रहे हैं कि नहीं।

जिनके सैम्पल लिए गए हैं, वे कहीं नहीं जाएं

मुख्यमंत्री ने निर्देश दिए कि जिन व्यक्तियों के कोरोना टेस्ट के सैम्पल लिए गए हैं, वे कहीं नहीं जाएं। वे क्वारेंटाइन में ही रहें। यदि वे कहीं जाएंगे, तो उनके विरूद्ध कार्रवाई की जाएगी।

अब हमारी टेस्टिंग क्षमता 2000 प्रतिदिन

अपर मुख्य सचिव स्वास्थ्य श्री मोहम्मद सुलेमान ने बताया कि प्रदेश में कोरोना टेस्टिंग के लिए 12 लैब चालू हो गए हैं। अब हमारी टेस्टिंग क्षमता 2000 प्रतिदिन हो गई है। हमारे पास पीपीई किट्स, टैस्टिंग किट्स, मास्क, दवाएं आदि पर्याप्त मात्रा में उपलब्ध हैं। भारत शासन से हमें पर्याप्त सामग्री मिल रही है।

बैठक में गृह, लोक स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्री डॉ. नरोत्तम मिश्रा, जल संसाधन मंत्री श्री तुलसी सिलावट, सहकारिता, खाद्य, नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता संरक्षण मंत्री श्री गोविन्द सिंह राजपूत, किसान कल्याण तथा कृषि विकास मंत्री श्री कमल पटेल, आदिम जाति कल्याण मंत्री सुश्री मीना सिंह, मुख्य सचिव श्री इकबाल सिंह बैंस, पुलिस महानिदेशक श्री विवेक जौहरी, अपर मुख्य सचिव स्वास्थ्य श्री मोहम्मद सुलेमान उपस्थित थे।

23 अप्रैल को सबसे ज्यादा पढ़ी जा रही खबरें

दो इलेक्ट्रिक पोल के बीच तार ढीला क्यों होता है, सीधा क्यों नहीं होता, आइए जानते हैं
चरणामृत क्यों पीते हैं, कोई साइंस है या ब्राह्मणों की दूसरों को नीचा दिखाने वाली परंपरा 
मच्छर शाम के समय सिर के ऊपर क्यों भिनभिनाते हैं 
कमलनाथ के प्रिय IAS सभाजीत यादव रिटायरमेंट के 10 दिन पहले सस्पेंड 
RGPV ने ऑनलाइन परीक्षाओं की तैयारियां शुरू की, EXAM DATE FIX
मध्य प्रदेश: 35 नए पॉजिटिव, टोटल 1587, 28वें जिले में संक्रमित मरीज मिला 
MP BOARD परीक्षाओं के गृह मूल्यांकन हेतु गाइडलाइन जारी 
किसानों के लिए बिना क्रेडिट कार्ड के 20 लाख का LOAN, सब्सिडी भी मिलेगी 
खबर का असर: मध्य प्रदेश में मंत्रियों को संभाग के बाद विभाग भी मिले 
कोरोना संक्रमित मुस्लिम गांव से सर्वे टीम को भगाया, 1 गांव में 10 पॉजिटिव मिले हैं 
नगरीय निकायों में प्रशासकीय समितियां असंवैधानिक, 243-A का उल्लंघन: सज्जन वर्मा 
भोपाल टोटल लॉक डाउन: सरेआम 17 साल की लड़की का अपहरण और रेप 
लॉक डाउन में अमूल ने दाम घटाए, बिक्री बढ़ी, आइसक्रीम नहीं पनीर खा रहे हैं लोग 
तकिए के पीछे न्यूड नेहा कक्कड़, फैंस ने जमकर ट्रोल किया 
RSS नेता के भतीजे की हत्या, सदमे में RSS नेता की मौत

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!