किसान क्रेडिट कार्ड की लिमिट बढ़ाने और ब्याज घटाने की मांग / NATIONAL NEWS

Bhopal Samachar
नई दिल्ली। किसान शक्ति संघ के अध्यक्ष पुष्पेन्द्र सिंह ने लॉकडाउन की वजह से ग्रामीण अर्थव्यवस्था पर संकट को देखते हुए को किसान क्रेडिट कार्ड (KCC-kisan credit card) की लिमिट दोगुनी करके ब्याज कम करने की मांग की है। अभी इसकी लिमिट 3 लाख रुपये और समय पर पैसा चुकाने पर 4 फीसदी ब्याज देना पड़ता है। उन्होंने सरकार से मांग की है कि इसकी लिमिट 6 लाख रुपये हो और ब्याज दर सिर्फ 1 फीसदी। 

देश में करीब सात करोड़ किसानों के पास केसीसी है, जबकि 14.5 करोड़ किसान परिवार हैं। ऐसे में सरकार अगर कृषि और किसानों के हित में यह कदम उठाती है तो देश के कम से कम आधे किसान संकट से उबर सकते हैं। कृषि मामलों के जानकार सिंह ने यह भी मांग की है कि किसानों के सभी कर्ज़ों, किश्तों की अदायगी एक साल के लिए सस्पेंड की जाए। 

सरकार ने केसीसी पर बैंकों से लिए गए सभी अल्पकालिक फसली कर्जों (Agri loan) के भुगतान की तारीख सिर्फ दो माह तक बढ़ाई है। इसे 31 मार्च से बढ़ाकर 31 मई किया गया है। मतलब ये है कि अब किसान 31 मई तक अपने फसल ऋण को बिना किसी बढ़े ब्याज के केवल 4 प्रतिशत प्रति वर्ष के पुराने रेट पर ही भुगतान कर सकते हैं। किसान शक्ति संघ इसे साल भर सस्पेंड करने की मांग कर रहा है।

केंद्र सरकार किसानों को पहले से ही दे रही बड़ी छूट

खेती-किसानी के लिए केसीसी पर लिए गए तीन लाख रुपये तक के लोन की ब्याजदर वैसे तो 9 फीसदी है लेकिन सरकार इसमें 2 परसेंट की सब्सिडी देती है। इस तरह यह 7 फीसदी पड़ता है लेकिन समय पर लौटा देने पर 3 फीसदी और छूट मिल जाती है। इस तरह इसकी दर ईमानदार किसानों के लिए मात्र 4 फीसदी रह जाती है। अब इसे एक फीसदी करने की मांग की जा रही है। इस स्कीम का फायदा यह है कि इससे किसानों की साहूकारों पर निर्भरता खत्म हो जाती है। उन्हें खेती के लिए सबसे सस्ता लोन मिलता है।

इसलिए पीएम किसान योजना से जुड़ी केसीसी स्कीम

किसान क्रेडिट कार्ड स्कीम को पीएम किसान सम्मान निधि स्कीम (PM-kisan samman nidhi scheme) से जोड़ दिया गया है। चूंकि जिन्हें भी पीएम-किसान स्कीम के तहत 6000 रुपये सालाना मिले हैं उन सभी की रेवेन्यू, आधार और बैंक खाते की डिटेल सरकार के पास है। ऐसे में दोनों स्कीमों को लिंक कर दिया गया है।

केंद्रीय कृषि राज्य मंत्री कैलाश चौधरी का कहना है कि किसान सम्मान निधि के लाभार्थी अपने खाते से संबंधित बैंक में जाकर KCC के लिए आवेदन जमा करवाएं, बैंकों के मुख्य प्रबंध निदेशकों को वित्त विभाग द्वारा इस संदर्भ में आवश्यक निर्देश दिए जा चुके हैं। आवेदन के बाद 14 दिन के भीतर आवेदकों को इसका लाभ मिल जाएगा।

30 अप्रैल को सबसे ज्यादा पढ़े जा रहे समाचार

संसद में उल्टे पंखे किसने और क्यों लगवाए थे, आइए रहस्य की बात जानते हैं 
IAS बनना कोई रॉकेट साइंस नहीं है: निशांत जैन 13th रैंक ने कहा 
रेंट एग्रीमेंट 11 महीने के लिए क्यों होता है, 6 या 12 महीने का क्यों नहीं होता 
छोटे-मोटे विवाद में धमकी देने पर क्या FIR दर्ज हो सकती है, पढ़िए 
मध्यप्रदेश में 30 अप्रैल से सामान्य सरकारी कामकाज शुरू 
ग्वालियर में शादी के लिए नए नियम जारी, दूल्हा और दुल्हन अलग-अलग गाड़ियों में जाएंगे
मध्यप्रदेश में लॉक डाउन ई-पास के नियम संशोधित 
मध्य प्रदेश में शासकीय कार्यालय संचालन के लिए आदेश क्रमांक 43 
बंदूक की गोलियों की तरह आसमान से गिरे ओले, पेड़ पर सो रहे हजारों पक्षी मर गए 
यदि हत्या के लिए बंदूक का ट्रिगर दबाए लेकिन गोली ना निकले, किस धारा के तहत FIR होगी 
किसान क्रेडिट कार्ड की लिमिट बढ़ाने और ब्याज घटाने की मांग 
DAVV: 20 जून से हो सकते हैं एग्जाम 
मध्य प्रदेश 2500 के पार, भारत में चौथे नंबर पर, 1 दिन में 173 पॉजिटिव 
सिंधिया के ईमेल का असर: चना-सरसों किसानों को राहत मिलेगी, शिवराज का बयान 
SLAP KINGS बना दुनिया का सबसे लोकप्रिय मोबाइल गेम, PUBG और Call Of Duty को पीछे छोड़ा
कोरोना से बच गया लेकिन क्वॉरेंटाइन में मर गया, 19 साल के युवक की संदिग्ध मौत

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!